Mob Lynching: बोकारो. झारखंड (Jharkhand) में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम धवैया में बीती रात दर्जनों लोगों ने गांव के 45 वर्षीय शख्स इमरान अंसारी (Imran Ansari) की जमकर पिटाई कर दी. आनन फानन में महुआटांड़ थाना की पुलिस ने घायल व्यक्ति को रिम्स भेजा. लेकिन उसकी मौत हो गयी. इससे गांव में जबरदस्त तनाव पैदा हो गया है.
बताया जाता है कि इमरान के एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख कुछ लोग गुरुवार शाम उसे पीट रहे थे. इसी दौरान उस रास्ते से दुर्गा पूजा का विसर्जन जुलूस निकल रहा था. जब इमरान को लेकर पीट रहे थे उसी वक्त जुलूस भी वहां पहुंच गया और भीड़ इमरान को पीटने लगी. सूचना पाकर तुरंत पुलिस पहुंची और इमरान को सदर अस्पताल रामगढ़ ले गई, लेकिन यहां से उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. देर रात यहां पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना को लेकर 11 ग्रामीणों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे देख एहतियात के दौरान पर पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभाल रखा है. धारा-144 लगा दी गई है. मामले कोई धार्मिक रंग न दे इसके लिए रामगढ़ व बोकारो जिले के कई रास्तों को पुलिस ने सील कर दिया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ से केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की मुलाकात, बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार के लिए सेना की भूमि के हस्तांतरण में तेजी लाने की मांग
- युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की मुलाकात, ‘खेलो इंडिया’ के तहत छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचना के विकास की रखी मांग
- पूंजीपतियों के लिए कुछ भी करेंगे ! यूपी सरकार के इस दावे पर भड़के अखिलेश, बोले- सरकार विकास नहीं विनाश को बढ़ावा देती हैं
- ISKON: बांग्लादेश में इस्कान पर बवाल, हिंसा के बाद बैन की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर
- कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष और सभापति ने पूर्व पार्षद पर लगाया मारपीट का आरोप, थाने के बाहर लगी समर्थकों की भारी भीड़…देखिए वीडियो