स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में रविवार को होने वाले दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में बेहतर गेंदबाजी के साथ हर हालत में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. हालांकि टखने की चोट के कारण दीपक चाहर के बाहर होने से टीम की समस्याएं बढ गई है.
इस महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह द्विपक्षीय वनडे सीरीज हालांकि सरासर बेमानी है. अब सभी की नजरें रोहित शर्मा की टीम पर लगी है, जो टी20 विश्व कप के अभ्यास मैचों के लिए पर्थ पहुंच चुकी है. लिहाजा भारतीय टीम में जगह बनाने से चूके खिलाड़ियों को इस सीरीज से कोई फायदा नहीं होने जा रहा.
लखनऊ में पहले वनडे से पूर्व दीपक को चोट लग गई और अब कमर की तकलीफ भी उन्हें परेशान कर रही है. मोहम्मद सिराज और आवेश खान प्रभावित नहीं कर सके हैं. ऐसे में बंगाल के नए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है.
श्रेयस अय्यर को बनाने होंगे रन
बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर को रन बनाने होंगे, क्योंकि वह टी20 विश्व कप के रिजर्व बल्लेबाजों में से है. अय्यर को सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है, जिन्होंने पहले मैच में शीर्षक्रम के नाकाम रहने के बाद मोर्चा संभाला. शॉर्टपिच गेंदों को बखूबी नहीं खेल पाने और धीमी स्ट्राइक रेट की समस्याओं से जूझ रहे अय्यर ने साहसिक पारी खेली. भारत के लिए पिछले मैच की सबसे सकारात्मक बात संजू सैमसन का प्रदर्शन रही, जो पदार्पण के 7 वर्ष बाद भी टीम में जगह पक्की नहीं कर सके हैं. सैमसन ने 63 गेंद में 86 रन बनाए और मध्यक्रम को स्थिरता दी.
मजबूत शुरुआत देना चाहेंगे शिखर धवन और शुभमन गिल
कप्तान शिखर धवन वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ अपनी नेतृत्व क्षमता का सबूत दे ही चुके हैं. वह टीम को मजबूत शुरुआत देने के इरादे से उतरेंगे, जबकि शुभमन गिल वनडे टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी काबिलियत का लोहा फिर मनवाना चाहेंगे.
फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे कप्तान तेम्बा बावुमा
दूसरी ओर तेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए इस मैच में सुपर लीग अंक दाव पर लगे है, जिससे उन्हें अगले वर्ष होने वाले वनडे विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा. बावुमा खुद खराब दौर से जूझ रहे हैं और 3 टी20 मैचों में 0, 0, 3 के स्कोर के बाद लखनऊ में 8 रन बनाए. 2 सप्ताह बाद टी20 विश्व कप शुरू हो रहा है और टीम को उनसे अच्छी पारी की उम्मीद होगी. डेविड मिलर ने गुवाहाटी में शतक जमाया और पिछले मैच में नाबाद 75 रन की पारी खेली.
समय : मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.
स्थान : जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची
टीमें- भारत : शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज जानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.
दुर्ग में फिर बच्चा चोर के आरोप में मानसिक रोगी को पीटा, तीन दिन में यह दूसरा मामला, देखें VIDEO…
आदिवासी आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा का महाआंदोलन आज, तीन संभागों में करेंगे चक्काजाम
BREAKING NEWS : चलती बस में आग लगने से 11 लोगों की मौत, कई झुलसे
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक