पुष्पलेश द्विवेदी सिंगरौली। शहर के वार्ड नंबर 13 एवं 42 के हल्का पटवारी विपिन त्रिपाठी का किसान से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में पटवारी रिश्वत की राशि तय करते और काम होने की बातचीत स्पष्ट सुनाई पड़ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर को जिम्मेदारी सौंपी है। जांच में मामला सही पाए जाने पर पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार जमीन का कागज सुधारने के एवज में किसान से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में साफ सुनाई एवं दिखाई दे रहा है। पटवारी किसान से कह रहा है कि पूरा चाहिए 10 हजार, कम हुआ अगर पैसा, तो रूक जाएगा काम।

रिश्वत देने पर्स से पैसे निकालते किसान

बता दें कि जिले में पटवारी के रिश्वत लेने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी पटवारी द्वारा पैसे लिए जाने के मामले सामने आते रहे हैं। पटवारी के ऊपर कार्रवाई नहीं होने से हौसला बुलंद था। यही कारण है कि एक बार फिर पटवारी अपने कारनामों के कारण सुर्खियों में है। पटवारी द्वारा वीडियो में स्पष्ट रूप से यह बात कही जा रही कि 10 हजार रुपये पूरा दिए जाने पर ही काम होगा। इसके बाद पटवारी यह कहते नजर आ रहे कि हम आपको आदेश लाकर देंगे। आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है। किसान द्वारा पर्स से पैसे निकालने एवं पटवारी के बैग में डालते हुए दिखाई पड़ रहा है।

मामले पर सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है। अपर कलेक्टर डीपी बर्मन को जांच किए जाने के आदेश दिए हैं। जांच में यदि रिश्वत लिए जाने की बात सिद्ध होती है तो निश्चित रूप से पटवारी पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

PM मोदी के लोकार्पण से पहले ‘महाकाल लोक’ का LALLURAM.COM पर देखिए अद्भुत दृश्य

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus