स्पोर्ट्स डेस्क. गोल करके सुर्खियां बटोरने वाले बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी भूकंप को लेकर चर्चा में हैं. बार्सिलोना के भू-विज्ञान संस्थान के रिसर्चर जोर्डी डियाज ने अपने शोध में दावा किया है कि मेसी जब-जब गोल करते हैं तो धरती पर भूकंप आता है. जोर्डी डियाज ने विएना में जिओसाइंस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
बार्सिलोना के स्टेडियन में पास हुआ रिसर्च
जोर्डी डियाज ने कहा कि हमने बार्सिलोना में एक घर में सिस्मोमीटर रखा. इससे हम ट्रैफिक, सब-वे ट्रेन के बाइब्रेशन को जांच रहे थे. यह घर कैम्प नाऊ स्टेडियम से आधे किलोमीटर दूरी पर था. स्टेडियम में गोल होने पर सिस्मोग्राफ पर भूकंप आने की जानकारी मिलती थी. उन्होंने बताया कि पिछले महीने चेल्सी के खिलाफ मेसी ने दो गोल किए थे. मैच के तीसरे मिनट में पहला गोल किया था उसके बाद मशीन भूकंप आने के समय दिखने वाले रंग दिखाए दिए थे. हालांकि एक घंटे बाद जब मेसी ने 63वें मिनट में दूसरा गोल किया तो ऐसे निशान दिखाई नहीं दिए.
दर्शकों के कूदने पर सिस्मोग्राफ में ध्वनि निकलती थी
2017 में बार्सिलोना ने पेरिस सेंट जर्मन को 6-1 से हराया था. उस मैच में बार्सिलोना के हर गोल पर दर्शक स्टेडियम में कूदने लगे थे, जिससे सिस्मोग्राफ में ध्वनि तेजी से उत्पन्न हुई थी. डियाज ने कहा, “मैसी जब गोल करते हैं तो दर्शक बहुत ज्यादा जश्न मनाते हैं. इससे इतनी तेज आवाज आती है, जितना किसी म्यूजिक कंसर्ट के दौरान होती है। यह 2 से 6 हर्ट्ज तक रिकॉर्ड होता है.”
उस मैच में मैसी ने दागा था अपना 100वां गोल
जोर्डी डियाज ने चेल्सी के खिलाफ जिस मैच पर रिसर्च की है, उसमें मैसी ने चैम्पियंस लीग में अपना 100वां गोल दागा था. 63वें मिनट में किए गए इस गोल की बदौलत मैसी ने चैम्पियंस लीग में सबसे तेज 100 गोल करने का रिकार्ड अपने नाम किया था. मैच के 128वें सेकंड में गोल कर मैसी ने बार्सिलोना की ओर से सबसे तेज गोल करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. डियाज ने उस गोल को ही अपनी रिसर्च के केंद्र में रखा है.