रायपुर. मोर्चा पदाधिकारी वीरेंद्र दूबे और धर्मेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल वेतन आबंटन की स्थिति जानने के लिए प्रबंध संचालक मयंक वरबडे ,अपर संचालक वित्त क्लाडियस व संयुक्त संचालक के कुमार से मुलाकात की.
अधिकारियों ने मुलाकात में राज्य बजट के कुल वार्षिक आबंटन का 40% हिस्सा संचालक पंचायत व संचालक नगरीय प्रशासन को जारी करने की बात कही. अधिकारियों ने बताया कि आरएमएसए का भी तीन माह का वेतन जारी करने की स्वीकृति दे दी है तथा एसएसए का वेतन भी अगले सप्ताह निश्चित रुप से जारी करने का विश्वास दिलाया.