स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया है। और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल कर ली. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार को खेला गया. जहां भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी और मैच के साथ-साथ सीरीज में भी कब्जा जमा लिया.
भारत ने जीता मैच
सीरीज के तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीता, और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की ओर से विकेटकीपर एमी जोंस ने सबसे ज्यादा 94 रन की पारी खेली. भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम के सामने एक बड़ा टारगेट सेट नहीं कर सकी.
भारतीय गेंदबाजों में झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी
भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों के सामने इंग्लैंड टीम ने 202 रन का टारगेट रखा था. जिसे भारतीय महिला टीम ने 45.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर चेज कर लिया. मंधाना ने सधी शुरुआत दी, और रिटायरहर्ड होने से पहले 53 रन ठोक दिए थे और फिर उसके बाद कप्तान मिताली राज और दीप्ति शर्मा ने सधी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.
मिताली राज ने नाबाद 74 रन बनाए, तो वहीं दीप्ति शर्मा ने नाबाद 54 रन. और इस तरह से भारतीय महिला टीम ने सीरीज का तीसरा वनडे मैच जीत लिया और 3 मैच की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से मात दे दी. सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए स्मृति मंधाना को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया, तो वहीं दीप्ति शर्मा को तीसरे वनडे मैच में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.