रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले के कलेक्टर संजय कुमार मंच पर मर्यादा भूल बैठे। दरअसल, बरौन कला गांव मुख्यमंत्री जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष बैठे थे। कलेक्टर ग्रामीणों को बता रहे थे कि अब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। इसके लिए पटवारी के घर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। यह समझाते-समझाते कलेक्टर की जबान फिसल गई, और उन्होंने कह दिया कि ‘पटवारी को तेल लगाने की जरुरत नहीं है’।
वहीं कलेक्टर संजय कुमार के इस बयान से वहां बैठे लोग असहज दिखाई दिए। लोगों का कहना है कि कलेक्टर को मंच की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए था।
बता दें कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार को दतिया पहुंचे थे। यहां उन्होंने राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर कार्यकर्ताओं और नागरिकों की समस्याएं सुनी। इसके बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मुख्यमंत्री जन सेवा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरौन कला गांव पहुंचे।
मुख्यमंत्री जन सेवा कार्यक्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह शिविर गांव में इसलिए लगाया जा रहा है, ताकि पटवारी और तहसीलदार के चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आम जनता के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इन शिविरों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। डॉ मिश्रा ने कहा कि सड़क, बिजली को जो समस्याएं थी वह अब खत्म हो गई है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम के बाद फसल उद्यानिकी योजना के 6 लोगों को 1 लाख 35 हजार रुपये के चेक वितरित किए। जबकि तालाब योजना के अंतर्गत 3 लाख 42 हजार रुपये की राशि का वितरण किया। इसके साथ ही सर्पदंश से मरने वाले 3 परिजनों को 4-4 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें