Shailesh Lodha ने एक बार फिर से चुटकी भरे अंजाद में कटाक्ष किया है. ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी कविताओं से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स पर निशाना साधा है और इशारों ही इशारों में यह बात कह दी है कि एक बार शो को छोड़कर जाने वाले दोबारा लौट कर नहीं आते.

 आपको बता दें, Shailesh Lodha ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शायरी लिखी है. शायरी की लाइनों को पढ़कर लग रहा है कि उन्होंने असित मोदी पर सीधा कटाक्ष किया है. शैलेश लोढ़ा ने लिखा,

‘औरों के हक़ का जोड़ा सब उसने, किसी के मन से जुड़ कर नहीं देखा, इस बात से ही फितरत पता चलती है उसकी जिसने भी उसे छोड़ा, मुड़ कर नहीं देखा’

शैलेश लोढ़ा के इस पोस्ट (कविताओं) से कई तरह की बातें सामने आ रही है. फैंस उनकी कविता को दयाबेन और खुद शैलेश लोढ़ा से जोड़कर देख रहे हैं. कुछ उनकी कविता के इशारो का अनुमान दयाबेन की तरफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यह भी बोल रहे हैं कि

शैलेश लोढ़ा इस कविता को लिखकर इस बात पर विराम लगा रहे हैं कि शो में उनकी दोबारा वापसी नहीं होगी.

 वहीं कुछ लोग यह भी उम्मीद लगा रहे हैं कि

क्या शो  छोड़कर जा चुकी दयाबेन अब वापस नहीं आने वाली है?

 बात चाहे जो भी हो अब तारक मेहता शो को एक-एक करके कहीं लोगों ने छोड़ दिया है। उसमें से एक तारक मेहता (शैलेश लोढ़ा) दया बेन(दिशा) और टप्पू सेना के कई एक्टर भी शामिल हैं। दर्शकों को पिछले कई समय से दयाबेन की वापसी का इंतजार है।

 शो में ऐसे कई बार सीन क्रिएट किए गए हैं जिसमें दर्शक या अनुमान लगाते हैं कि अब शायद दयाबेन की वापसी होगी लेकिन उनका इंतजार अब भी इंतजार ही बना हुआ है। देखने की बात यह है कि क्या दिवाली के पहले दयाबेन की एंट्री होती है या फिर दर्शकों का इंतजार अभी जारी रहता है.