इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. एक दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक पुजारी ने कुछ और लोगों के साथ मिलकर एक दलित महिला को अपना शिकार बनाते हुए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. पुजारी ने दलित महिला से किया दुष्कर्म इस मामले में आरोपी पुजारी की पहचान संजय शर्मा के रूप में हुई है, जो पीड़िता के घर में पिछले लगभग एक साल से पूजा-पाठ करने आता है.
पूरा मामला राजस्थान के अजमेर का है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि आरोपी पुजारी ने महिला को घर में अकेला पाकर पहले खुद उसके साथ गलत काम किया और महिला से दुष्कर्म का पुजारी ने वीडियो भी बना लिया. बाद में डरा-धमकाकर आरोपी पुजारी ने महिला से पैसे भी लिए और दूसरों के साथ मिलकर शारीरिक रूप से उसका शोषण किया.
ब्लैकमेल करने के बाद वसूले पैसे
वहीं इस मामले की जांच कर रहीं अजमेर नार्थ की डीएसपी छवि शर्मा का कहना है कि आरोपियों ने महिला को नशीला इंजेक्शन भी देना शुरू कर दिया था, इसलिए उसके लिए यह बताना अब मुमकिन नहीं हो पा रहा है कि उसके साथ किए गए इस जघन्य कृत्य में कितने लोग शामिल थे. आरोपी पुजारी ने पीड़िता को उसका बनाया हुआ अश्लील वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी और ब्लैकमेल करने के बाद उससे पैसे भी वसूले थे.
जान से मारने और वीडियो को वायरल की धमकी
बता दें कि पीड़ित महिला शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि आरोपी पुजारी ने उसे उसके बच्चों और पति को जान से मारने और वीडियो को वायरल कर देने की धमकी दी थी. पीड़ित लड़की ने बताया है कि जब वह उनके कब्जे में थी, तो उसे नशे का इंजेक्शन दिया गया था. घर नहीं लौटने पर उसके पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई. इसके बाद आरोपियों ने 27 सितंबर को उसे चुपके से एक पुलिस स्टेशन के बाहर छोड़कर फरार हो गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 7 अक्टूबर को दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं इस मामले में डीएसपी का कहना है कि लड़की की मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और उसका बयान भी ले लिया गया है.
इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –
- लोक निर्माण विभाग के सचिव और चीफ इंजीनियर के खिलाफ वारंट जारीः जानिए क्या है मामला
- मोतिहारी: शराब से भरे ड्रम में डूबने से 4 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, पुआल के नीचे छिपाकर रखी थी दारू
- डोनाल्ड ट्रंप का एक और धमाकेदार फैसला, वीमेन स्पोर्ट्स में ट्रांसजेंडर्स एथलीट्स को अब No Entry
- Rajasthan News: देवी सिंह भाटी ने टाला विधानसभा घेराव, सीएम भजनलाल से मुलाकात के बाद बनी सहमति
- पंचायत चुनाव का बहिष्कार : जावा को स्वतंत्र पंचायत नहीं बनाने से नाराज ग्रामीणों ने लिया फैसला, कई बार शासन-प्रशासन को लिख चुके हैं पत्र
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक