रायपुर. शहर के बूढ़ापारा स्थित बूढ़ातालाब धरना स्थल को स्थानांतरित करने के लिए सोमवार को कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने सभी जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों की बैठक बुलाई थी. ये बैठक रेडक्रॉस सभा कक्ष में रखी गई थी. लेकिन ये बैठक बेनतीजा रही.

बता दें कि तीन महीने पहले तत्कालीन कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस संबंध में बैठक ली थी. जिसमें नया रायपुर स्थित राज्योत्सव मैदान के सामने चिन्हांकित की गई जमीन में धरना स्थल को स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया था. इसी पर सहमति बनाने के लिए सोमवार को कलेक्टर ने बैठक बुलाई थी. लेकिन ये बैठक बेनतीजा रही. नतीजन धरना स्थल के स्थानांतरण को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं आ पाया है.

लोगों को करना पड़ता दिक्कतों का सामना

गौरतलब है कि बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर आए दिन आंदोलन और प्रदर्शन होते रहते हैं, जिसके चलते इलाके में जाम की स्थिति बन जाती है. इसके कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि प्रशासन ने धरना स्थल को यहां से शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. हालांकि इस पर अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है.

ये रहे उपस्थित

बैठक में महापौर एजाज ढेबर, विधायकगण सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, बृजमोहन अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी समेत जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सहित संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :