अजय शर्मा, भोपाल। राजधानी भोपाल के बड़ा तालाब में क्रूज रेस्टोरेंट निर्माण (Cruise restaurant construction in Bada Talab) पर NGT ने बड़ा एक्शन लिया है। NGT ने क्रूज रेस्टोरेंट निर्माण को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। अब NGT में बड़ा तालाब में अवैध निर्माण संबंधित सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करेगी।

नेता प्रतिपक्ष का एमपी सरकार पर सनसनीखेज आरोपः बोले- घर के गेट के बाहर पड़े मिले आमंत्रण कार्ड, ऐसे आमंत्रण पर ‘महाकाल लोक’ के लोकार्पण में नहीं जाएगा गोविंद सिंह

सुनवाई के दौरान विश्व स्तरीय ख्याति रामसर साइट दर्जा प्राप्त बड़े तालाब के FTL से 50 मीटर के दायरे में निर्माणों पर NGT ने जताई नाराजगी। भोपाल नगर निगम, स्टेट वेटलैंड अथॉरिटी समेत दो अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया। वहीं बड़ा तालाब पर नियम को ताक पर रखकर क्रूज रेस्टोरेंट निर्माण मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा।

उज्जैन में 3 घंटे रहेंगे पीएम मोदी: विशेष पूजा के साथ ‘महाकाल लोक’ का करेंगे लोकार्पण, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम?

10 हजार स्कायर फीट पर क्रूज रेस्टोरेंट का निर्माण चल रहा है

बता दें कि सरकार तालाब के समीप बोट क्लब के पास 10 हजार स्कायर फीट नम भूमि पर टूरिज्म कौंसिल एक निजी कंपनी की मदद से क्रूज रेस्टोरेंट का निर्माण करवा रही है। जहां ये निर्माण किया जा रहा है वह तालाब का वेटलैंड एरिया है।

मैं मेले में व्यस्त हूं, बाद में जानकारी दूंगाः कपड़े की दुकान में आग लगने की जानकारी मांगने पर CSP ने दिया बेतूका बयान, इधर दुकान में आग लगाने वाले दो लोग CCTV में कैद

पर्यावरणविद निर्माण को घातक बता चुके हैं

पर्यावरणविदों का मानना है कि वेटलैंड के लिए किनारों पर इस तरह के निर्माण घातक साबित हो सकते हैं। बोट क्लब पर पहले से ही कई होटल है। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान से 100 मीटर दायरे में इस निर्माण की जगह पर नमभूमि है। यहां किनारे पर दलदली क्षेत्र है। यहीं वेटलैंड को बचाए और बनाए रखने के लिए जरूरी है।

लड़का-लड़की की गला रेतकर हत्याः दोनों के खून से रंग गई सड़क, दिनदहाड़े बीच रोड पर डबल मर्डर से मचा हड़कंप, डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus