बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के छतीसगढ के संसदीय सचिव नियुक्त करने के मामले में हाईकोर्ट के फैसले को आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश चौबे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. इस मामले में चौबे एक याचिकाकर्ता हैं.
चौबे ने बयान जारी करके कहा कि जो फैसला इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनाया है इसे लेकर चुनौती देने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. यहां वे वकीलों से सलाह-मशविरा कर कर रहे हैं और जल्दी ही इसकी ड्राफ्टिंग करके याचिका दायर करेंगे.
चौबे ने कहा कि उन्हें इस मामले में न्याय मिलेगा. उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए मंत्रियों के काम करने पर रोक लगा दी है.