How to Clean your Ears without Cotton Buds: अक्सर कई लोगों की आदत होती है खाली बैठे हैं तो कान में Earbud डालकर सफाई में लगे रहते हैं और कुछ तो ऐसे भी होते हैं जो भी हाथ लगा पेन, मचीस की काड़ी, पेंसिल उसी को कान में घुसा लेते हैं.
पर क्या इस तरह Ear clean करना safe है? कान हमारी Body का बहुत नाजुक Part है और जरा सी लापरवाही कान के पर्दे को Damage कर सकती है, इसलिए इस तरह का जोखिम बिल्कुल न उठाएं.
इंफेक्शन का डर
कॉटन की Ear bud का Use करने से कई बार अंदर कॉटन से निकलने वाले रेशे छूट जाते हैं. ये रेशे इकट्ठे होकर कान में फंगस पैदा कर सकते हैं जिससे फंगस इंफेक्शन होने की आशंका अधिक होती है. कान में फंगस इंफेक्शन होने पर कान में दर्द, पानी आना या पस पड़ सकता है.
सुनने में प्रभाव
कॉटन ईयर बड से वैक्स निकालते समय वैक्स कई बार धक्के से जो कान के पर्दे तक पहुंच जाता है और सुनने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है.
कान का पर्दा हो सकता है Damage
ईयर बड पर लगी कॉटन काफी सॉफ्ट होती है लेकिन बार-बार ईयर बड का इस्तेमाल करने की वजह से कान का पर्दा फटने का डर रहता है. इससे नसों को भी नुकसान पहुंच सकता है जिससे व्यक्ति बहरा भी हो सकता है.
ऐसे करें कान की सफाई
1- वैक्स साफ करने के सॉफ्ट कॉटन के कपड़े से बाहर निकल रही वैक्स को साफ किया जा सकता है.
2- बच्चों की वैक्स अपने आप ही बाहर आ जाती है, इसलिए बच्चों के कान में भूलकर भी कभी ईयरबड का प्रयोग न करें.
3- कान की सफाई का अपना नेचुरल तरीका होता है इसलिए कान में ईयरबड, माचिस की तीली या कोई भी पैनी वस्तु न डालें.
4-वैक्स निकालने के लिए डॉक्टर से सलाह कर वैक्स रिमूवल सॉल्यूशन का प्रयोग कर सकते हैं इससे वैक्स ढीला होकर अपने आप ही बाहर आ जाता है.
5- वैक्स Clean करने के लिए कुछ लोग कान में गर्म तेल डाल कर साफ करने लगते हैं ऐसा भी बिल्कुल न करें.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- रेलवे ट्रैक पर आया शेर, ट्रेन के लोको पायलट ने लगाया ब्रेक, फिर… देखें वीडियो
- Video: पानी के कुंड में छलांग लगाकर टाइगर ने किया सांभर का शिकार, फिर घसीटकर ले गया जंगल, नजारा देख खुली रह गई पर्यटकों की आंखें
- बच्चे पैदा करो और ले जाओ 1 लाख रुपये, सरकार ने 1 जनवरी से शुरू की यह योजना, ऐसे उठा सकते हैं लाभ
- शंभू-खनौरी मोर्चे के नेताओं के साथ SKM की बैठक : कृषि कानूनों का विरोध, ड्राफ्ट की प्रतियां जलाएंगे किसान
- Gomati Chakra: इन उपाय से जीवन के कष्टों और कठिनाइयों से मुक्ति मिलती है…