आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 80 वां जन्मदिन मना रहे हैं. दुनिया भर में बिग बी को चाहने वाले मौजूद हैं और उनसे जुड़े कई वाकिए भी जानना चाहते हैं. इस बीच कई तरह की रोचक बातें भी सामने निकल कर आती हैं. आज उनके जन्मदिन पर हम लेकर आए हैं, उनके जन्म से जुड़ी कई बात जिसे आप जानना चाहते हैं.
अमिताब बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी अलग पहचान बनाई है. इस पहचान के पीछे उनके नाम से जुड़ी रोचक बात सामने आई है. कई बार ऐसा कहा जाता रहा है के अमिताभ का नाम कुछ और था लेकिन ऐसा नहीं है. केबीसी सेट पर अमिताभ ने बताया था कि उनका जन्म 1942 में गांधी जी के ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन के समय हुआ था. उस वक्त उनके शहर में रोज आंदोलन होता था और लोग सड़कों पर निकलकर ‘इंकलाब जिंदाबाद’के नारे लगाया करते थे.
इसे भी पढ़ें – शादी के 4 महीने बाद ही इस एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, फैंस के साथ शेयर किया फोटो, नाम रखा यूनीक …
उनकी मां उस वक्त 8 महीने की गर्भवति थीं. वो भी एक दिन जुलूस में शामिल हो गईं. जब घरवालों को पता चला तो वो उन्हें घर लाए. तब अमिताभ के पिता के एक दोस्त ने कहा था कि अगर तुमको बेटा हुआ तो उसका नाम इंकलाब रखना. लेकिन घरवालों ने कभी मेरा नाम इंकलाब नहीं रखा बल्कि बचपन से ही मेरा नाम अमिताभ था.
बता दें कि महानायक Amitabh Bachchan का नाम उसके परिवार वाले नहीं बल्कि पिता जी के करीबी दोस्त ने रखा था. इसका जिक्र उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने एक किताब में लिखा है. उन्होंने लिखा है की आगे सुमित्रा नंदन पंत (प्रसिद्ध कवि) शाम को उनकी पत्नी और बेटे से मिलने आए. उन्होंने बच्चे को देखते ही उनका नाम अमिताभ रख दिया. उन्होंने अपने पिता बनने की खुशी और उल्लास का जिक्र भी इसमें किया है.
इसे भी पढ़ें – IND vs SA 2nd ODI: ईशान-श्रेयस के तूफान में उड़ा अफ्रीका, भारत ने 7 विकेट से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर…
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी कौन बनेगा करोड़पति शो में इस बात का खुलासा किया था कि, सुमित्रानंदन पंत उनके पिता के करीबी दोस्त थे और उन्होंने ही उनका नामकरण किया था. तब किसी ने यह नहीं सोचा था कि यह बालक पूरी दुनिया में इतना नाम कमाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक