हजारीबाग. हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के पचड़ा गांव में एक दलित युवक को कुछ लोग घर से खींचकर अपने साथ ले गये और उसकी हत्या कर लाश को बिजली के खंभे पर लटका दिया. मंगलवार की सुबह जब लोगों ने युवक की लाश लटकी देखी तो गांव में सनसनी फैल गई. केरेडारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा. मारे गये युवक का नाम सीटन भुइयां बताया गया है.
उसकी लाश उसी की कमीज से बांधकर खंभे से लटकाई गई थी. उसकी पत्नी पारो देवी ने गांव के ही शंकर साव समेत चार पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. उसने अपनी शिकायत में कहा है कि 10 अक्टूबर की आधी रात कुछ लोग घर पहुंचे और उसके पति को जबरन उठा कर ले गए. सीटन भुइयां की उम्र 35 वर्ष थी.
दलित तबके का यह युवक मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था. घर में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं. उनकी आंखों से आंसू नहीं थम रहे. केरेडारी थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई ने कहा है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- ‘बह जाती हैं खून की नदियां’, राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया क्यों जरूरी है भूमी सर्वे?
- पिता-पुत्र की दबंगई: खेत से गुजर रहे दूध वाले को रोककर की मारपीट, हवाई फायर कर फैलाई दहशत, राइफल समेत आरोपी गिरफ्तार
- पंजाब : रोपड़ में एनसीसी ट्रेनिंग स्कूल में हादसा, एक कैडेट समेत दो लोगों की मौत
- चोरी की शिकायत करने पुलिसकर्मी को हाथ-पैर जोड़ने पड़ रहे हैं, सोचिए आम जनता का क्या होता होगा- कांग्रेस
- राजधानी में ट्रैफिक बाधित करने वालों पर जिला प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई, 3 लाख रुपये का लगाया जुर्माना, ठेले और ऑटो किए जब्त