प्रतीक चौहान. रायपुर. जीआरपी ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 1.50 लाख का गांजा जब्त किया गया है. जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक  जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में उत्तरप्रदेश के दो आरोपी पकड़े गए है. इसमें आरोपी सर्वेश कुमार से 17 किलो कीमती 85,000/रूपये एवं आरोपी सुनिल त्रिपाठी से 13 किलो ग्राम कीमती 65,000/रू कुल 30 किलो 1,50,000/ का गांजा जप्त किया गया है.

जीआरपी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक रायपुर धर्मेन्द्र सिंह द्वारा ट्रेन में अवैध रूप से नशीला पदार्थ परिवहन के रोकथाम हेतु अधिक से अधिक कार्रवाई का निर्देश दिया है. निर्देश के पालन में जीआरपी एवं आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलायी जा रही है. जिसमें चेकिंग के दौरान 10 अक्टूबर की रात रेलवे स्टेशन रायपुर मेन गेट के सामने जिन्दल गार्डन के पास आरोपी सर्वेश कुमार पिता स्व. बजरंग बहादुर सिंह उम्र 33 वर्ष पता- अंधावा थाना महेवाघाट जिला कौशम्बी (उ. प्र.) एवं सुनिल त्रिपाठी पिता स्व. मोतीलाल त्रिपाठी उम्र 52 वर्ष पता- अंधावा थाना महेवाघाट जिला कौशम्बी (उ.प्र.) अपने-अपने पास रखे ट्राली बैग में मादक पदार्थ गांजा लेकर ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस से जाने हेतु बैठे थे. आरोपी सर्वेश कुमार के कब्जे से 17 किलो कीमती 85,000/ तथा आरोपी सुनिल त्रिपाठी के कब्जे से 13 किलो कीमती 65,000/ कुल 30 किलो कीमती 1,50,000/रू का मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया.

  उक्त गांजा आरोपी ओड़िशा से उत्तर प्रदेश ले जाने की तैयारी में थे. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.