रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 अप्रैल को बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर स्थित विमानतल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी करेंगे और उनके साथ बीजापुर जिले के ग्राम जांगला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।सीएम रमन सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से सवेरे 9.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 10.20 बजे जगदलपुर विमानतल पहुंचेंगे और वहां पूर्वान्ह 11.30 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी करेंगे।

मुख्यमंत्री जगदलपुर से पूर्वान्ह 11.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.20 बजे जांगला आएंगे और वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित ‘आयुष्मान भारत योजना’ सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के शुभारंभ तथा विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 04 बजे जगदलपुर विमानतल पहुंचेंगे और वहां से 4.20 बजे विमान द्वारा रवाना होकर शाम 5.20 बजे रायपुर लौट आएंगे।