एकबार भ्रष्ट आइपीएस अधिकारी पर गाज गिरी है. इस बार पूर्णिया के एसपी दया शंकर (IPS दया शंकर) स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) के रडार पर आए. मंगलवार को पूर्णिया एसपी के सरकारी आवास समेत 12 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए. एसपी दया शंकर ने बेहद कम समय में अवैध तरीके से करोड़ों की उगाही की. कुछ पुलिसकर्मियों की मदद से वो वसूली करवाते रहे और धनकुबेर बन गये.
एसपी दया शंकर (IPS दया शंकर) के साथ उनके करीबी बिल्डर, पुलिस अधिकारी व जवानों के यहां तलाशी में 14 लाख से ज्यादा नकद और 72 लाख के जेवरात मिले हैं. कई चारपहिया वाहन और संपत्ति के कागजात आदि भी बरामद की गई है. एसपी पर बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं. आईपीएस दया शंकर शेखपुरा के एसपी के अलावा जगदीशपुर के एसडीपीओ भी रहे हैं.
बेनामी संपत्ति के साक्ष्य मिले एसवीयू के मुताबिक एसपी दया शंकर ने विभिन्न स्थानों पर तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के जरिए कई चल-अलच संपत्तियां अर्जित की. ये संपत्ति खुद उनके और आश्रितों के नाम पर खरीदी गई है. अब तक वैध तरीक से उनकी आय 1,09,47,691 रुपए पाई गई है. वहीं खर्च 72,73,418 रुपए आंकी गई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…