अमृतांशी जोशी, भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए ‘आदिवासी वोट बैंक’ को साधने पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने पासा फेंक दिया है। इसके लिए कांग्रेस आदिवासी संगठनों को एक मंच पर लेकर आएगी। आदिवासियों को साधने और कांग्रेस से जोड़े रखने की प्लानिंग पर कमलनाथ ने तेजी से काम शुरू कर दिया है।
बुधवार को कमलनाथ ने कांग्रेस के आदिवासी विधायकों के साथ बैठक (Kamal Nath holds meeting with tribal MLA of Congress) की। बैठक में आदिवासी संगठनों को एक मंच पर लाने की चर्चा की गई। इसकी जिम्मेदारी पीसीसी चीफ ने आदिवासी विधायकों को सौंपी है। विधायकों से अलग-अलग क्षेत्रों में आदिवासी संगठनों के प्रभाव को लेकर चर्चा की। बैठक में जयय के संरक्षक डॉ.हीरालाल अलावा, बाला बच्चन, अशोक मर्सकोले, सुरेन्द्र सिंह बघेल, कांतिलाल भूरिया सहित आदिवासी विधायक मौजूद थे।
कमलनाथ ने विधायकों से अलग-अलग क्षेत्रों में आदिवासी संगठनों के प्रभाव को लेकर चर्चा की। आदिवासी विधायकों के साथ आदिवासी कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ मिशन 2023 की चुनौती को लेकर चर्चा हुई। इसमें आदिवासी समाज और आदिवासी सामाजिक संगठनों की भूमिका को लेकर चर्चा की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें