रमेश सिन्हा, पिथौरा. देश के बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने, लोकप्रिय बनाने और विकसित करने की दृष्टि से, एनसीईआरटी (NCERT) हर साल ब्लॉक से राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करता है, जहां बच्चे विज्ञान और गणित में अपनी प्रतिभा और हमारे दैनिक जीवन से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में अपने अनुप्रयोगों का प्रदर्शन करते हैं. उसी उद्देश्य को लेते हुए जोन स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में वर्चुअली किया गया था.

विज्ञान मेले का मुख्य विषय प्रौद्योगिकी और खिलौना जिसके अंतर्गत 7 उप कथानक, एकल, सामूहिक परियोजना (ग्रुप प्रोजेक्ट), विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया था. इसमें महासमुंद जिले से संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा के संचालक युवा वैज्ञानिक गौरव चंद्राकर के मार्गदर्शन में कार्यरत 11 बाल वैज्ञानिकों का चयन राज्य स्तर विज्ञान मेले के लिए किया गया है. जिसका आयोजन 18,19 अक्टूबर को रायपुर में किया जाना है, जहां इन बाल वैज्ञानिकों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहने पर राष्ट्रीय स्तर विज्ञान मेले के लिए उनका चयन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :