दुर्ग. संभाग आयुक्त महादेव कांवरे ने बुधवार सुबह संभागीय और जिला कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. ऑफिस खुलने का समय सुबह 10:30 बजे था. लेकिन जब कमिश्नर कार्यालय पहुंचे तो वहां कुछ अधिकारी और कर्मचारी नदारद रहे.
कावरे ने सबसे पहले नगर और ग्राम निवेश कार्यालय दुर्ग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय में कुल 05 अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. जिस पर उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत सूचना पटल और संधारित पंजी की जांच की, उपस्थित कर्मचारियों द्वारा संबंधित पंजी का अवलोकन नहीं कराने पर फटकार लगाते हुए पंजी संधारण के निर्देश दिए. साथ ही अनुपस्थित 5 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया.
कोष एवं लेखा पेंशन कार्यालय में केवल 2 लोग
कार्यालय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा पेंशन दुर्ग निरीक्षण के दौरान कुल 11 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. संभाग स्तरीय कार्यालय में इतनी बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित होने पर कावरे ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधितो को कारण बताओं नोटिस जारी किया.
नोटिस बोर्ड नहीं दिखने से बिफरे कमिश्नर
जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग कार्यालय के निरीक्षण के दौरान भी 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. कार्यालय में लोक सेवा गारंटी अधिनियम का सूचना पटल नहीं पाए जाने पर कावरे ने फटकार लगाते हुए तत्काल सूचना पटल लगाए जाने के निर्देश जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी को दिया.
कार्यालयों में हो स्वच्छता का पालन
कावरे ने कृषि विभाग दुर्ग के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में रखे गए धान एवं बीज के काफी पुराने नमूनों पर नाराजगी व्यक्त की एवं संधारित सभी नमूनों को स्वछता पूर्वक रखने की निर्देश दिए. इसी प्रकार कार्यालय में अव्यवस्थित रूप से रखे हुए नस्तियों को व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश संबंधित अधिकारी राजपूत, उपसंचालक कृषि दुर्ग को दिए. कृषि विभाग में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत पंजी अद्यतन नहीं पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी को एक दिवस के भीतर रिकॉर्ड अद्यतन करने के निर्देश दिए.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें :
- बरपाली कॉलेज प्रश्नपत्र लीक मामले में 10 छात्रों समेत 2 अन्य गिरफ्तार
- पटना के ब्रांडेड जीवा ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े 50 लाख की बड़ी लूट, ग्राहक बनकर घुसे थे बदमाश, मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस
- हजारों गाड़ियां, लाखों लोग… यूपी में लॉकडाउन जैसे हालात! कैसे होगा इस समस्या का समाधान
- निकाय चुनाव 2025 : मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जारी हुई अधिसूचना…
- Bihar News: लव मैरिज के बाद महिला की हत्या, ससुराल के दरवाजे पर…