अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन में आज एससी-एसटी बिजनेस कॉन्क्लेव और एक्सपो का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम शिवराज ने स्पेशल कमेटी बनाने की घोषणा की है. ये कमेटी अन्य राज्यों में एसटी-एससी के उद्यमियों के लिए दिए जाने वाले सुविधाओं पर चर्चा कर प्रदेश के लिए रोडमैप तैयार करेंगे.

VIDEO: गलत जानकारी देने पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने CMO को पहनाई माला, हाथ जोड़कर बोले- झूठ बोलने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है

सीएम शिवराज ने कहा कि मैं इसी वक्त एक कमेटी की घोषणा करता हूं. कमेटी में उद्योगों से संबंधित दोनों मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, राजवर्धन सिंह दात्तीगांव, प्रभुराम चौधरी और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा होंगे. इसमें एक महीने के अंदर दूसरे राज्यों में दी जाने वाली सुविधाओं पर विचार कर इम्प्लीमेंट करने का काम करना है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि एक डेडिकेटिड सेल बनाई जाएगी. एसटी-एससी वर्ग के बिजनेस को मार्केट, क्वालिटी मेनटेन कराने और सरकारी लाभ दिलाने का काम सेल करेगी.

MP में किसानों ने बीच सड़क पर बनाया भरता बाटी: 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान, सड़कों पर लगा जाम

उद्योग आयुक्त पी नरहरि ने कहा कि प्रदेश में करीब 26 लाख सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग रजिस्टर है. एमपी देश का पहला राज्य है जिसने फर्नीचर और खिलौनों के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. हम ऐसे उद्योग को आगे बढ़ाए जिनमें क्लस्टर  डेवलपमेंट किया जा सके. हम 48 बिजनेस क्लस्टर पर काम कर रहे है और बीस शुरू हो गए है. हम इंदौर में डिक्की के साथ एक क्लस्टर प्रारंभ कर रहे है. आप में से जो भी इस दिशा में काम करना चाहता है उनके विभाग से संपर्क कर सकता है. उन्होंने कहा कि आर्थिक उन्नति के लिए काम करना पड़ेगा. मध्यप्रदेश सरकार ने उद्यम क्रांति योजना के तहत एक लाख स्वरोजगार स्थापित करने का लक्ष्य रखा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus