कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। तू डाल डाल मैं पात पात वाली कहावत को बीजेपी से निष्कासित नेता प्रतीम लोधी चरितार्थ कर रहे हैं। ब्राम्हणों को गाली देकर चर्चा में आए और पार्टी से निष्कासित प्रीतम बीच बीच में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को अपनी ताकत का अहसास कराकर चुनौती देते रहते हैं। ताजा मामला दशहरा मिलन के बहाने शक्ति प्रदर्शन का है। जहां दशहरा मिलन के बहाने समर्थकों द्वारा बंदूकें लहराई गई है।
दशहरा मिलन समारोह में प्रीतम ने समर्थकों के साथ हवा में बंदूकें लहराई है। प्रीतम मंच से यह कहते नजर आए कि ” न तो अत्याचार देखना है न ही सहना है। घबराओं नहीं शान से बंदूक उठाओ, एक भी लाइसेंस सस्पेंड नहीं होने दूंगा। कार्यक्रम में OBC समुदाय के समर्थक भी काफी संख्या में मौजूद रहे। बुधवार को ग्वालियर के जलालपुरा में तलवार वाले हनुमान मंदिर परिसर में दशहरा मिलन हुआ।
बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी ने OBC के बैनर तले दशहरा मिलन समारोह किया। प्रीतम मंच पर थे और नीचे मैदान में उनके समर्थक हाथों में बंदूकें और तलवार लेकर खड़े थे। प्रीमत लोधी ने अपने समर्थकों को शपथ दिलाई है कि न अत्याचार करेंगे न ही देखेंगे और सहन तो बिल्कुल भी नहीं करेंगे। इसके बाद सैकड़ों समर्थक एक साथ हाथों में तलवार व बंदूक लेकर हवा में लहराते हैं। यहां प्रीतम उनको यह भी कह रहे हैं कि किसी का भी लाइसेंस निरस्त नहीं होगा। होगा तो मैं वापस बनवा दूंगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें