रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 14.10.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का कार्तिक कृष्ण पक्ष पञ्चमी तिथि रात्रि को 04 बजकर 52 मिनट से दिन शुक्रवार रोहिणी नक्षत्र शाम को 08 बजकर 47 मिनट तक आज चंद्रमा वृषभ राशि में आज का राहुकाल दिन को 10 बजकर 22 मिनट से 11 बजकर 49 मिनट तक होगा.

oct

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – घर पर मेहमान आने से दिनचर्या प्रभावित. खर्च के बढ़ने के योग. अव्यवस्था रहेगी. शनि की शांति – उड़द, सरसो के तेल का दान करें. तिल, गुड से बने लड्डू का भोग लगायें.

वृषभ राशि – प्रतियोगिता परीक्षा किंतु पढ़ाई में मन नहीं लग रहा. एकाग्रता के साथ दोस्ती कम करना होगा. व्यसन तथा रात जागरण के पारिवारिक तनाव. बुध से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए – गणपति स्त्रोत का जाप करें. गणेशजी में दूबी चढ़ायें.

मिथुन राशि – कार्यक्षेत्र में विवाद. नये अवसर प्राप्ति के बाद नाकारात्मक समाचार से मानसिक तनाव. एलर्जी के कारण स्वास्थ्य कष्ट. राहु से राहत के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.

कर्क राशि – आपकी कार्यशैली से नये अवसर की प्राप्ति. लोगों के बीच आपके हुनर को सराहा जायेगा. मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है. गुरू के उपाय. कृष्ण जी में पीला वस्त्र. पीले पुष्प, लड्डू का भोग लगायें.

सिंह राशि – रास्ता चलते विवाद तथा चोट. बड़ो के सहयोग से झगड़ा सुलझ सकता है, बड़ो की बात मानें. पुराना रोग कष्टकारी. सूर्य से राहत के लिए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें. सफेद फूल, मिठाई का भोग लगायें.

कन्या राशि – घर में कोई बीमार हो सकता है. सभी कार्यो में बाधा. खानपान में अनियमितता. चंद्रमा से संबंधित. दूध, नारियल शंकरजी में चढ़ायें. सफेद वस्त्र धारण करें.

तुला राशि – पुराने दोस्तों से मुलाकात. अपने अधीनस्थों से हानि. आज कोई पुराने कर्ज के पैसे वापस करेगा. केतु से बचाव के लिए – नारियल, मिष्ठान चढ़ायें. गाय, कुत्ता को आहार खिलायें.

वृश्चिक राशि – बच्चों के गुस्सा तथा बात ना मानने से सुबह से ही घरेलू. धन का अपव्यय मानसिक अशांति दे सकता है. आकस्मिक चोट से जरूरी कार्य पर समय से नहीं पहुंच पायेंगे. लाल वस्तु चढ़ायें. लड्डू का प्रसाद बांटें. तुलसी का सेवन करें.

धनु राशि – आज प्रत्येक निर्णय में विलंब तथा भ्रम हो सकता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी. पैर तथा कमर दर्द से ज्यादा कष्ट. शुक्र के कष्टों की निवृत्ति के लिए – माता का दूध दही चढ़ायें. दुर्गासप्तशती का पाठ करें.

मकर राशि – नये कार्य की शुरूआत कर सकते हैं. कार्य की स्थिति बेहतर होगी. शनि के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.

कुंभ राशि – यात्रा करने के योग. आज का दिन मौजमस्ती से पूर्ण होगा. सर्दी से कष्ट. उपाय आजमायें. शंकरजी के मंदिर दर्शन करें. महिला को मीठा खिलायें.

मीन राशि – आज की मनोकामना सारी पूरी होगी. आज का दिन शुभ तथा सुखनुमा होगा. अधीर होने से बचें. सूर्य की शांति के लिए – लाल पुष्प चढ़ायें. गेहू, गुड का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.