कुमार इंदर, जबलपुर। बिशप पीसी सिंह पर बड़ा खुलासा हुआ है। बिशप पीसी सिंह के खातों में 6 करोड़ से ज्यादा के रकम मिले (6 crore found in the accounts of Bishop PC Singh) हैं। ये रकम पीसी सिंह और परिवार के 24 बैंक खातों में मिले है। ये सभी रुपए शैक्षणिक संस्थानों और धार्मिक संगठनों से बैंक खातों में ट्रांसफर हुए है। बता दें कि छापे के दौरान भी पीसी सिंह के घर से 1 करोड़ 65 लाख रुपए कैश जब्त किया गया था।
वहीं तलाशी के दौरान दो करोड़ दो लाख की एफडी, 18 हजार की विदेशी मुद्रा भी मिले थे। इस तरह अबतक कुल 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का ब्यौरा मिल चुका है। EOW अभी भी सम्पत्ति और अन्य निवेश की जानकारी जुटा रही है। इससे आने वाले दिनों में बिशप सिंह की काली कमाई का राज बाहर आ सकता है। ईसाई धर्मगुरु बिशप पीसी सिंह (Christian cleric Bishop PC Singh) स्कूलों के पैसों से ही लग्जरी गाड़ियां खरीदी थी। स्कूलों के पैसे से डिस्कवरी कार खरीदी गई थी, जिसमें पीसी सिंह अक्सर घूमता था।
बता दें कि गुरुवार दोपहर EOW ने पीसी सिंह के बेटे पीयूष सिंह को गिरफ्तार किया (EOW arrests PC Singh son Piyush Singh) था। पूछताछ के आधार मिले सुबूतों के आधार पर EOW ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले 11 अक्टूबर को पुलिस ने पीसी सिंह के राइट हैंड सुरेश जैकब को गिरफ्तार किया था। ईसाई धर्मगुरु बिशप पीसी सिंह ने अपने बेटे को अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए स्कूल का प्रिंसिपल बना दिया था। मसीह समुदाय के धर्म गुरू बिशप और द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन पीसी सिंह ने बेटे पियूष पॉल को क्राइस्ट चर्च कोएड स्कूल (Christ Church Coed School) का प्रिंसिपल बनाया। पियूष पॉल इस पद के लायक भी नहीं था।
खबर से संबंधित लिंक……
Breaking: बिशप पीसी सिंह को भेजा जेल, 4 दिन की रिमांड खत्म होने पर EOW ने किया था कोर्ट में पेश
Breaking: बिशप पीसी सिंह पर सरकार ने कसा शिकंजा, एक अरब, 36 करोड़ की जमीन की गई जब्त
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें