अमित शर्मा, श्योपुर। जंगल से एक हाइना निकलकर रिहायशी इलाके में घुस आया। गनीमत यह रही कि, समय रहते इस हाइना पर लोगों की नजर पड़ गई, इस वजह से हाइना किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सका। मामला जिला मुख्यालय पर स्थित जिला जेल के ठीक सामने मोर डूंगरी नदी के ऊपर बने पुल का है। जहां जंगल से निकलकर एक हाइना किसी तरह से आ गया, जिस समय यह हाइना वहां पर पहुंचा उस समय पुल के ऊपर 100 के करीब बच्चे महिलाएं और पुरुष मौजूद थे।
पुल के पास झोंपडी बनाकर कुछ ग्रामीण भी रह रहे थे, जिन्हें यह हाइना नुकसान पहुंचा सकता था। यह खतरनाक शिकारी जानवरों में से एक होता है, जिसका जबड़ा बेहद मजबूत होता है। लेकिन, गनीमत यही रही कि, हाइना किसी को नुकसान पहुंचा पाता उससे पहले लोगों की नजर उस पर पड़ गई।
लोगों ने शोर मचा कर उसे खदेड़ना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में मौजूद कई लोग इतने लापरवाह हो गए कि, हाइना के बिल्कुल पास पहुंचकर अपने मोबाइल फोन से उसके फोटो वीडियो क्लिक करने लगे। बाद में यह हाइना पुल से उतरकर नदी की ओर चला गया। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि, हाइना करीब आधा घंटे तक जिला जेल के सामने टहलता रहा लेकिन, वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें