Stock Market live Updates: ग्लोबल मार्केट का असर भारतीय बाजार में देखने को मिल रहा है. हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की तेजी है. सेंसेक्स 1,087 अंक चढ़कर 58,322 अंकों पर खुला. निफ्टी में भी 308 अंकों की तेजी है. ये 17322 के स्तर पर खुला. सबसे ज्यादा तेजी IT और बैंकिंग स्टॉक्स में है. इंफोसिस 4% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2% से ज्यादा की तेजी है.

 फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) निगेटिव हैं, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) पॉजिटिव हैं. वहीं गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली थी. डाओ जोंस 827 अंक चढ़कर 30,039 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि वहीं नैस्डैक 232 अंकों की बढ़त के साथ 10649 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 में भी 2.6% की तेजी रही. एशिया के अन्य बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है. हॉन्ग कॉन्ग और चीन के बाजार में करीब 1% की तेजी देखी गई.

 गुरुवार (13 अक्टूबर) को, यानी चौथे कारोबारी दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 390 अंक की गिरावट के साथ 57,235 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 109 अंक गिरकर 17,014 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट रही. वहीं सिर्फ 8 शेयरों में ही तेजी देखने को मिली. NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से सिर्फ 3 में तेजी रही. मीडिया, मेटल और फार्मा सेक्टर में मामूली बढ़त देखने को मिली थी.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-