स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम के स्टार ओपनर खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मेट में तूफानी पारी खेलते हुए गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस धाकड़ खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में मात्र 46 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया.
बता दें कि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ का शतक असम टीम के खिलाफ आया. शुक्रवार को ग्रुप-ए में यह मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई और असम की टीमें आमने-सामने रहीं. वहीं मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई टीम के लिए कप्तान पृथ्वी शॉ और अमन हकीम खान ने ओपनिंग की. पृथ्वी शॉ ने जब गेंदबाजों की पिटाई शुरू की, तो असम के गेंदबाजों में खौफ छा गया. पृथ्वी शॉ की यह तूफानी पारी शतक के पार जाकर रुकी. उन्होंने 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. टी20 फॉर्मेट में पृथ्वी शॉ का यह पहला शतक भी रहा.
मैदान में पृथ्वी का तूफान
असम के साख खेले गए मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने 61 गेंदों पर कुल 131 रनों की पारी खेली. इस दौरान पृथ्वी शॉ का स्ट्राइक रेट 219.67 का रहा. अपनी पारी के दौरान इस भारतीय ओपनर ने 9 लंबे छक्के जमाए, जबकि 13 चौके लगाए. पृथ्वी शॉ ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया.
पृथ्वी शॉ के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने तीनों फार्मेट में टीम इंडिया के लिए मैच खेला है. हालांकि पृथ्वी को भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. अब तक पृथ्वी ने 5 टेस्ट मैच, 6 वनडे मैच और 1 टी-20 मैच खेला है. शॉ लंबे समय से टीम में वापसी करने को देख रहे हैं. उन्होंने इंडिया के लिए अपना अंतिम मैच पिछले साल जुलाई में खेला था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक