CRIME NEWS: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दबंगों ने किसान की निर्मम हत्या कर दी. हत्या के की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मधवापुर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय राम आसरे यादव का खेत गंगा किनारे सेनीपुर गांव में हैं. गुरुवार की शाम को राम आसरे यादव रखवाली करने खेत पर गया हुआ था. खेत पर ही रात करीब आठ बजे जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने आक्रोश में आकर राम आसरे पर फावड़े से हमला कर दिया. इस हमले में किसान की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक किसान के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद एसपी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. मामले में एएसपी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि हथगाम थाना क्षेत्र के सेनीपुर गांव में जमीनी विवाद में किसान राम आसरे यादव की फावड़े से हत्या कर दी गई है. पीड़ित परिजनों के तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज की गई हौ और घटना की जांच की जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक