लखनऊ। ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना हर शिव भक्त का सपना होता है. रेलवे के आईआरसीटी ने ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए स्पेशल टूर पैकेज लांच किया है. बड़ी बात यह है कि इसमें दर्शन में खर्च होने वाली रकम किस्तों में अदा कर सकते हैं.
स्वदेश दर्शन योजना के तहत टूर 7-8 दिनों का होगा. यह यात्रा 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलेगी. 8 दिनों की इस यात्रा में आप चार पवित्र ज्योतिर्लिंग सोमनाथ, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और नागेश्वर में जाकर बाबा के दर्शन कर सकते हैं. ज्योतिर्लिंग दर्शन के अलावा आप इसी यात्रा में द्वारकाधीश के दर्शन भी कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए आपको 15,150 रुपए खर्च करने होंगे. इस पैकेज की सबसे बड़ी सुविधा यह है कि आप मासिक किस्तों में इस किराए को अदा कर सकते हैं. आपको हर महीने महज 536 रुपये की किस्त देनी होगी. आप ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं, या फिर ट्रैवल एजेंट के जरिए भी प्लान की बुकिंग कराई जा सकती है.
2 दिसंबर से शुरू हो रहा कोणार्क टूर पैकेज
रेलवे ने कोणार्क मंदिर की सैर के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. यात्रियों को इसमें नंदनकानन, जगन्नाथ पुरी, चिल्का एवं लिंगराज मंदिर की यात्रा कराई जाएगी. यह टूर पैकेज 2 दिसंबर से शुरू होगा. यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का होगा. इस टूर पैकेज में यात्रा हवाई मोड पर होगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक