रोहित कश्यप,मुंगेली। मुंगेली के जिला अस्पताल में एक मरीज के दोनों कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण यहां के डॉक्टरों ने किया है. अब तक के रिकॉर्ड में छत्तीसगढ़ का यह पहला जिला अस्पताल होगा, जहां एक ही मरीज के सरकारी अस्पताल में दोनों कूल्हों का संपूर्ण सफल प्रत्यारोपण किया गया है.

30 वर्षीय जॉर्डन पैगवाल जो कि दोनो कूल्हे के दर्द से परेशान थे, उन्हें चलने फिरने और उठने बैठने में असहनीय तकलीफ होती थी. निजी अस्पताल में उन्होंने इलाज के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिया था. इसके बाद भी राहत नहीं मिली थी. बताया जा रहा है कि उन्हें किसी बड़े निजी अस्पताल में उपचार कराने की सलाह दी गई थी. इस बीच उन्होंने मुंगेली के जिला अस्पताल में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रेयांश पारख से संपर्क किया. जिसके बाद उनके दोनों कूल्हों का निःशुल्क संपूर्ण प्रत्यारोपण अस्पताल प्रबंधन एवं सर्जिकल टीम के द्वारा किया गया.

मुंगेली का जिला अस्पताल इस उपलब्धि के लिए राज्य का पहला जिला अस्पताल बन गया है, जहां एक ही मरीज के दोनों कूल्हों का संपूर्ण प्रत्यारोपण किया गया है.

इसे भी पढ़ें :