रायपुर. आर्ट, लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल 2022 (Art, Literature and Film Festival) का आगाज हो गया है. रायपुर के पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में 14 और 15 अक्टूबर तक 2 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में न्यूज 24 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर है. आयोजन आर्ट, लिटरेचर और फिल्म क्षेत्र से जुड़े बड़ी हस्तियों ने शिरकत की है. इस फिल्म फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य आर्ट, लिटरेचर और फिल्म के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों और संभावनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है. आज पहले दिन हुए कार्यक्रमों को लोगों की खूब सराहना मिली. तो वहीं अतिथियों को भी कार्यक्रम का कॉन्सेप्ट और उदेश्य भा गया. कार्यक्रम की इस कड़ी में दूसरे दिन यानी 15 अक्टूबर को भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

15 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार हैं-

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे डॉक्यूमेंट्री ‘लाल जोहार’ का प्रदर्शन.

इसके बाद 11.00 बजे से फीचर फिल्म ‘MY Client’s Wife’ का प्रदर्शन.

01.00-01.45 बजे तक भोजन

01.45 बजे से फीचर फिल्म 4 SUM का प्रदर्शन

03.45 से फिचर फिल्म- महुं कुवांरा तहुं कुवांरी का प्रदर्शन

06.30 बजे से फिल्म चमन बहार का प्रदर्शन

08.30 बजे समापन कार्यक्रम

समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें :