रायपुर. ऑपरेशन उपलब्ध अभियान के तहत रेलवे ई-टिकिट दलालों पर लगातार निगरानी रख रहा है. इसी कड़ी में रेलवे पुलिस बल की टीम ने दो आरोपियों को धर दबोचा है. त्यौहारी सीजन में गाड़ियों में भीड़-भाड़ और यात्रियों को आसानी सें कंफर्म टिकिट उपलब्ध हो सके, इसे ध्यान में रखते हुए नंदन सिन्हा, महानिरीक्षक (सह प्रमुसु आयुक्त, रेसुब) बिलासपुर और संजय कुमार गुप्ता (मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब) रायपुर से प्राप्त दिशा निर्देशों के मुताबिक लगातार कार्रवाई की जा रही है.
इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/रायपुर के निरीक्षक/एम के मुखर्जी, उपनिरीक्षक ऋतुजा भालेकर, सहायक उप निरीक्षक एल एन सिंह, प्रभारी आरक्षक वी सी बंजारें, प्रभार आरक्षक अभिषेक कुमार सिंह, आरक्षक वी के सिन्हा और आरक्षक राजकुमार ने रायपुर क्षेत्र में मुखबिर की असूचना पर दबिश देकर 2 ई-टिकिट दलालों को पकड़ा.
65 टिकट जब्त
पकड़े गए आरोपियों में राहुल निर्मलकर (खमतराई, जीटी काम्पलेक्स, रायपुर) और राजा बर्मन (बिजली कार्यालय के पास, माना थाना, रायपुर) शामिल हैं. टीम ने दोनों आरोपियों को 65 ई-टिकिट के साथ पकड़ा. इन टिकटों की कीमत करीब 75000 रुपये बताई जा रही है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें :
- Mahakumbh : सीएम योगी के मीडिया सलाहकार और निदेशक सूचना शिशिर सिंह पहुंचे प्रयागराज, सूचना परिसर का किया निरीक्षण, महाकुंभ की तैयारी को लेकर अधिकारियों से की चर्चा
- Bihar News: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- ‘अस्वस्थ और लाचार… मुख्यमंत्री का फायदा उठा रहे 4 लोग’
- भोपाल स्पा सेंटर केस: 5 हजार में मिलती थी मासिक मेंबरशिप, ग्राहक को अनलिमिटेड विजिट की दी जाती थी सुविधा, पुलिस की संलिप्तता पर भी उठे सवाल, 2 पुलिसकर्मियों की भूमिका मिली संदिग्ध
- पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या केस का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार, SIT ने हैदराबाद से दबोचा…
- Delhi Weather: दिल्ली में बारिश, बर्फीली हवाएं और घने कोहरे के चलते 51 ट्रेनें लेट, कई फ्लाइट का समय बदला