भूखमरी के लिहाज से भारत दुनिया छोड़ें दक्षिण एशिया में पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल जैसे देशों से पीछे और केवल अफगानिस्तान से ही ऊपर है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स की ओर से जारी 127 देशों की सूची में भारत 107वें स्थान पर है. Also Read: CG NEWS : कबड्डी खेलने के दौरान महिला खिलाड़ी की मौत, प्रदेश में यह दूसरा मामला
ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 में भारत की रैंक पिछले साल से भी नीचे चली गई है. भारत इस बार ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 107वें स्थान पर है, जबकि पिछले साल भारत 101वें स्थान पर था. वर्तमान रैंकिंग के हिसाब से दक्षिए एशिया के देशों में भारत की स्थिति केवल अफगानिस्तान से बेहतर है.
इसे भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पाकिस्तान को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक देश, जानिए क्या है वजह…
भारत में चाइल्ड वेस्टिंग रेट भी अधिक है. भारत में चाइल्ड वेस्टिंग रेट 19.3 फीसदी है. बड़ी आबादी वाले देश भारत में अधिक चाइल्ड वेस्टिंग रेट की वजह से दक्षिण एशिया क्षेत्र का औसत प्रभावित हुआ है. इस रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में सबसे अधिक हंगर लेवल वाले इलाके दक्षिण एशिया में चाइल्ड स्टंटिंग रेट भी सबसे अधिक है.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत के पिछड़ने पर विपक्षी दल के नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया है कि प्रधानमंत्री बच्चों में कुपोषण, भूख और स्टंटिंग जैसे वास्तविक मुद्दों को लेकर कब संबोधित करेंगे?
इसे भी पढ़ें : फिटनेस में अव्वल हैं Virat Kohli, 23 साथी खिलाड़ियों को लेनी पड़ी एनसीए में रिहैबिलिटेशन की मदद …
पी चिदंबरम ने कहा है कि भारत में 22.4 करोड़ लोग कुपोषित हैं. ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 121 देशों की लिस्ट में 107वें स्थान पर है. उन्होंने कहा है कि 19.3 फीसदी बच्चे वेस्टेड हैं और 35.5 फीसदी बच्चे स्टंटेड हैं. पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि हिंदुत्व और हिंदी को थोपना, नफरत फैलाना भूख की दवा नहीं है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक