हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में खनिज विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। नर्मदा नदी से सटे गांव रावेडखेडी में अवैध उत्खनन की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद खनिज विभाग की टीम ने नाव पर सवार होकर दबिश देने पहुंची और मौके से 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए है। वहीं अवैध रेत माफिया 2 ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गये।

खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान की अगुवाई में टीम ने ग्रामीण बनकर पहले मोटर साइकिल से नर्मदा किनारे पहुंची फिर नाव पर सवार होकर मौके पर पहुंची। इस दौरान नाव के सहारे रेत निकालकर रेत से भरे टैक्टर ट्राली को धरदबोचा। इस दौरान खनिज माफियाओं ने दो ट्रैक्टर लेकर भाग गए।

MP में डॉक्टर से मारपीट: गुटखा खाने से मना किया तो युवक ने लाठी से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, आप भी देखिए हमले का VIDEO

बता दें कि खरगोन जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश में खनिज राजस्व विभाग ने पुलिस के सहयोग से अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भण्डारण की धरपकड़ को लेकर अभियान चला रखा है। आमजन की लगातार शिकायत और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर खनिज टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

INCOME TAX और ED की RAID: कारों पर महाकाल लोक का स्टीकर लगाकर पहुंचे अधिकारी, कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी

उल्लेखनीय है कि खनिज माफिया नर्मदा किनारे रैकी करके रेत का उत्खनन करते हैं। प्रशासनिक कार्रवाई की सूचना तुंरत मिल जाती है, लेकिन आज खनिज माफिया गच्चा खा गये। टैक्टर पकड़ने के दौरान ग्रामीणों ने खनिज अधिकारी से जमकर की बहस भी की, लेकिन खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान ने उनकी एक भी ना सुनी। वहीं 6 ट्रैक्टरों को खनिज विभाग ने बैडिया थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।

खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान ने बताया की 6 ट्रैक्टर जब्त किये, जबकि 2 ट्रैक्टर लेकर उत्खनन माफिया फरार हो गये है। उन्होंने कहा कि अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus