T20 World Cup 2022 Prize Money News: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में कुल 46 करोड़ रुपये (46 crore prize money) की इनामी राशि दांव पर लगेगी. यह पुरस्कार राशि है, जो पहले दौर में बाहर हुई टीमों में से उपविजेता और चैंपियन टीमों को वितरित की जाएगी.
इस बार विजेता टीम के लिए 13.20 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि (prize money) निर्धारित की गई है. प्रथम राउंड और सुपर-12 के प्रत्येक मैच की विजेता टीम के लिए पुरस्कार राशि भी निर्धारित है.
किसको मिलेगी कितनी इनामी राशि ? how much prize money?
16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक पहले दौर के मैच 8 टीमों में खेले जाएंगे.
इन आठ में से चार टीमें सुपर-12 में पहुंचेंगी और बाकी चार टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी.
ड्रॉप होने वाली प्रत्येक टीम को 33-33 लाख रुपये दिए जाएंगे.
पहले दौर में कुल 12 मैच हैं. प्रत्येक मैच की विजेता टीम को 33-33 लाख रुपये भी दिए जाएंगे.
सुपर-12 राउंड में 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा और इस राउंड के बाद 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
8 टीमों को रास्ता निकालना होगा. यहां जाने वाली इन सभी 8 टीमों को 57-57 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी.
सुपर-12 राउंड में 30 मैच खेले जाएंगे. प्रत्येक मैच की विजेता टीम को 33-33 लाख रुपये मिलेंगे.
सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने वाली हर टीम को 3.3 करोड़ रुपए मिलेंगे.
टी20 विश्व कप की उपविजेता टीम को 6.6 करोड़ रुपये और विजेता टीम को 13.20 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक