रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के अपने संक्षिप्त दौरे के बाद यहां चल रहे विकास कार्यों से बेहद संतुष्ट नजर आए.दिल्ली लौटते ही उन्होंने अपने छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर ट्वीट किया और इसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित उनके पूरे टीम को जमकर सराहा. मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल में लिखा कि मेरे बेशकीमती सहयोगी डॉक्टर रमन सिंह और उनकी समूची टीम ने लगातार अथक परिश्रम करते हुए छत्तीसगढ़ में बदलाव का दौर लाया है.
उन्होंने लिखा है कि डॉ रमन सिंह के अनुभव, दृढ़ इच्छाशक्ति और तीव्र विकास के प्रति उनकी सोच के चलते छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. प्रधानमंत्री के इस तारीफ से मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित राज्य शासन के आला अधिकारी काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं.