धर्मंद्र यादव,सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के सर्वे कार्य में घोर लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद कलेक्टर ने पटवारी और ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। वहीं अनुशासनहीनता के लिए एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
शराबी सचिव निलंबित: जनसेवा शिविर में शराब पीकर हंगामा करना पड़ा महंगा, CEO ने किया सस्पेंड
सीहोर जिले की आष्टा जनपद की ग्राम पंचायत खामखेड़ा बैजनाथ में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जहां पटवारी और ग्राम पंचायत सचिव की लापरवाही सामने आई। कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने इस अनुशासनहीनता के लिए ग्राम पंचायत सचिव कैलाश बागवान और पटवारी हल्का नंबर 02 रोहित वर्मा को निलंबित कर दिया है। वहीं निलंबन अवधि के दौरान इन दोनों का मुख्यालय आष्टा जनपद पंचायत और तहसील कार्यालय ही रहेगा। साथ ही इन्हें नियमानुसार भत्ते की पात्रता होगी।
इसके अलावा जिला कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने आष्टा एसडीएम आनंद सिंह राजावत और जनपद सीईओ अमित व्यास को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन के अंदर जवाब मांगा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक