स्पोर्ट्स डेस्क. न्यूजीलैंड को भले ही दावेदारों में शामिल नहीं माना जा रहा है, लेकिन कप्तान केन विलियम्स को इसकी परवाह नहीं है. इनका कहना है कि टी20 विश्व कप (T20 world cup) से पहले लोग कुछ भी कहें, पर उनके पास कोई विकल्प नहीं है. न्यूजीलैंड की टीम पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. 2019 विश्व कप में इंग्लैंड में कम अंतर से हारने के बाद न्यूजीलैंड ने शुरुआती ICC टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC Test Championship) जीती थी. जिसमें उसने फाइनल में पिछले साल भारत को हराया था. हाल के वर्षों में निरंतरता के बावजूद सीमित ओवर के क्रिकेट में ICC खिताब जीतने में उन्हें सफलता नहीं मिली है.
विलियमसन ने शनिवार को मेलबर्न में ‘कैप्टन्स’ प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हां, मेरा मतलब है कि लोग हमें भले ही जो कुछ भी कहें, लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. लेकिन हमारे लिए यहां आकर उस तरह के क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करना है जो हम खेलना चाहते हैं.
ICC टूर्नामेंट का हिस्सा होना खास होता है
विलियमसन ने कहा कि कुछ महीने पहले हमारे लिए विश्व कप यादगार रहा था और हम इन खिलाड़ियों के साथ खेले थे. फाइनल में पहुंचे थे. हमने शानदार क्रिकेट खेला था और इन टूर्नामेंट का हिस्सा होना हमेशा विशेष होता है. उन्होंने कहा कि हर किसी टीम की रैंकिंग अलग है जो पूरे वर्ष ऊपर नीचे होती रहती है. लेकिन जब आप ऐसे टूर्नामेंट में खेलने आते हो तो कुछ भी हो सकता है, विशेषकर इन सभी टीमों को देखते हुए जिनमें कई मैच विजेता हैं.
त्रिकोणीय T20 सीरीज में झेलनी पड़ी हार
न्यूजीलैंड का ICC टूर्नामेंट में शानदार रिकॉर्ड है. टीम पिछले 2 विश्व कप फाइनल में पहुंची है और पिछले 2 टी20 विश्व कप में भी बेहतर स्थान पर रही थी. जिसके बाद उसने शुरुआती विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीती थी. पिछले टी20 विश्व कप में उप विजेता रहने के बाद न्यूजीलैंड ने कई सकारात्मक नतीजे हासिल किए, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जीत शामिल है. हालांकि शुक्रवार को क्राइस्ट चर्च में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में उन्हें पाकिस्तान से हार मिली. न्यूजीलैंड की टीम 17 और 19 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ 2 अभ्यास मैच खेलेगी. न्यूजीलैंड की टीम अपने अभियान की शुरुआत 22 अक्टूबर को गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से करेगी.
इसे भी पढ़ें :
- Rajasthan News: राजस्थान में FBI की रेड; अमेरिकी नागरिकों से साइबर ठगी कर रहे थे जयपुर और नागौर के शातिर
- Vivah Ke Upay: अगर आपकी शादी होने में आ रही है दिक्कतें, तो करें यह उपाय से होगी जल्दी शादी…
- सोनपुर मंडल ने टिकट चेकिंग के दौरान वसूले 30 करोड़, जानें हर दिन कितने रुपए की होती है वसूली?
- ओडिशा : भद्रक में साइबर धोखाधड़ी… डॉक्टर ने गवाए 75000 रुपये
- BREAKING : कांग्रेस नेता ने किया सुसाइड, मफलर से फंदा बनाकर दे दी जान…