रायपुर- प्रदेश भाजपा की अहम बैठक प्रदेश कार्यालय में शुरु हो गई है,जिसमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह,मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक,संगठन महामंत्री पवन साय सहित प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष शामिल हैं.बैठक की सबसे अहम बात यह है कि इसमें विधायकों से उनके कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी और उनके विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकासकार्यों की समीक्षा की जायेगी.इसके आधार पर सभी विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जायेगा और इस रिपोर्ट कार्ड के आधार पर तय किया जायेगा कि आगामी चुनाव में इन्हें फिर से टिकट दिया जाये या नहीं.यही कारण है कि बैठक में शामिल होने आये विधायक अपने क्षेत्र की पूरी जानकारी तैयार करके बैठक में शामिल हो रहें हैं और कमजोर परफारमेंस वाले कई विधायकों के माथे पर चिंता की लकीर साफ दिखाई दे रही है.
इसके अलावा बैठक में हाल ही में समाप्त हुई जनसंपर्क यात्रा,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल के बीजापुर दौरा और सरकार के लोक सुराज अभियान का फीड बैक भी लिया जायेगा.साथ ही पार्टी के आगामी ग्राम सुराज यात्रा और अगले महीने सीएम डॉ रमन सिंह द्वारा निकाले जाने वाले विकास यात्रा पर चर्चा की जायेगी.
पार्टी के आला सूत्रों ने बताया कि बैठक में समयदानी कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट की समीक्षा की जायेगी और 2013 के चुनाव में जिन सीटों पर भाजपा हारी थी,उन सीटों पर जीत के लिये विशेष रणनीति तैयार की जायेगी.