![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कोरोना महामारी के बाद से ही ऑनलाइन डिवाइस जैसे कि लैपटॉप और मोबाइल फोन की मांग काफी बढ़ी है. लोग कई घंटे ऑफिस का काम लैपटॉप पर करते हैं. ऑफिस काम के अलावा बिजनेस, एजुकेशन और एंटरटेनमेंट के लिए भी हम अक्सर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में लैपटॉप कई बार ओवरहीट हो जाता है. हालांकि, लैपटॉप के थोड़े हीट होने से कोई समस्या नहीं होती है. लेकिन ओवरहीट होना आपको बड़ा नुकसान भी पहुंचा सकता है.
वैसे तो कुछ घंटों तक इस्तेमाल करने पर अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स गर्म हो जाते हैं. लेकिन, लैपटॉप में ये समस्या आमतौर पर देखने को मिलती रहती है. जिसके चलते कुछ देर तक काम करने के बाद, लैपटॉप का ओवरहीट होना यूजर्स के लिए परेशानी का कारण बन जाता है. इससे बचने के लिए आज हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं.
वेंटिलेशन सिस्टम साफ करें
लैपटॉप के अंदर वेंटिलेशन को ध्यान में रखते हुए CPU पंखे होते हैं. अक्सर देखने को मिलता है कि समय के साथ-साथ वहां पर काफी धूल जम जाती है. ऐसे में लैपटॉप के भीतर वेंटिलेशन ठीक से हो नहीं हो पाता. इस कारण वो गर्म होने लगता है. इसलिए आपको लैपटॉप के भीतर जमी धूल को साफ कर देना चाहिए. आप चाहें तो लैपटॉप के भीतर जमी धूल को किसी लैपटॉप इंजीनियर की मदद से साफ करवा सकते हैं. या फिर आप खुद ही किसी मुलायम ब्रश की मदद से CPU और कूलिंग सिस्टम में जमी धूल को साफ कर सकते हैं. खैर ये तो हो गई बात धूल की, इसके अलावा आपके लिए एक और टिप है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/10/cool-down-overheating-e1561554092366-1-1-1024x576.jpg)
हमेशा ओरिजनल चार्जर का करें इस्तेमाल
ये बात हमेशा ध्यान में रखें कि आप अपने लैपटॉप का ही चार्जर इस्तेमाल करें. कई बार हम किसी बाहरी चार्जर से अपने लैपटॉप को चार्ज कर लेते हैं. इस स्थिति में उसके ओवरहीट होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. साथ ही लैपटॉप में कई दिक्कतें भी आ सकती हैं. अपने लैपटॉप को हमेशा ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें.
ओवर चार्जिंग से बचें
अक्सर लोग फुल चार्ज होने के बाद भी काफी देर तक लैपटॉप को चार्जिंग में लगाए रखते हैं. ऐसे में लैपटॉप ओवर चार्ज होने लगता है और काफी हीट हो जाता है. इस बात का ध्यान रखें कि लैपटॉप चार्ज होने के बाद चार्जर को तुरंत बाहर निकाल लें.
गैर जरूरी एप्लीकेशन करें डिलीट
लैपटॉप को गर्म होने से बचाने के लिए एक और काम करना होगा. बाहरी सफाई के साथ-साथ अंदर की सफाई भी जरूरी होती है. दरअसल, आपके लैपटॉप में पड़े एप्लीकेशन भी बैकग्राउंड में रन होने के कारण लैपटॉप को गर्म करने में सहायक होते हैं. इसलिए आपको अपने लैपटॉप से गैर जरूरी एप्लीकेशन को डिलीट करना होगा. इससे आपके लैपटॉप के ओवरहीट होने की समस्या दूर हो जाएगी. क्योंकि लैपटॉप के गर्म होने का मुख्य कारण बैकग्राउंड में रन कर रहे एप्लीकेशन होते हैं.