रायपुर। बीजेपी कार्यकर्ताओं और संगठन के नेताओं का पिछले कई सालों से सबसे बड़ा दुख यही है कि जो लोग सत्ता में है वो उनकी नहीं सुनते. मंत्री और अधिकारी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करते हैं. संघ में काम करने वाले कार्यकर्ताओं का भी दर्द यही है. जब यही दर्द पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को संघ के पदाधिकारियों ने सुनाया तो अमित शाह ने तुरंत कहा कि चिंता ना करें जल्द ही परिणाम दिखेगा. सत्ता को संघ के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की सुननी पड़ेगी.
आरएसएस कार्यलय जागृति मंडल में अमित शाह का इस तरह बीता डेढ़ घंटा
- 9.15 में अमित शाह जागृति मंडल पहुँचे
- अमित शाह के साथ सीएम, सौदान सिंह, धरम लाल कौशिक थे
- संघ कार्यलय में शाह ने किया नास्ता
- 9.20 से 9.35 तक शाह ने मंडल कार्यलय के दूसरी मंजिल में संघ पदाधिकारियों के साथ जलपाल किया
- 9.40 से 10.30 तक शाह ने ली बैठक
- तीसरी मंजिल पर शाह ने संघ के 22 अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा
- इसमें प्रमुख से विद्या भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, शिक्षक संघ, अधिवक्ता परिषद जैसे कई अनुषांगिक संगठन शामिल थे
- संगठन के सभी पदाधिकारियों को 2-2 मिनट बोलने का वक्त दिया गया
- शाह ने सभी की बातें बहुत ध्यान सुनी
- कुछ पदाधिकारियों ने सरकार से तालमेल में कमी होने की शिकायत
- अनुषांगनिक संगठन की बताई दिक्कतें
- संगठन या सरकार की ओर से बात नहीं सुनी नहीं जाने की कही बात
- शाह ने कहा जल्द दिखेगा परिणाम