बिलासपुर. शराब के नशे में धुत होकर सरकार की छवि को धूमिल करने उनके ही छुटभैया नेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र का वायरल वीडियो से निकल कर सामने आया है. जिसमें कोतवाली चौक में पुलिस चेकिंग के दौरान कांग्रेस नेता ने पहले तो पुलिस को धमकाया, फिर क्या था पुलिस ने उसे शराब के नशे में होने की बात कहकर ब्रीथ एनालाइजर से टेस्टिंग कराने की बात कही. ये कांग्रेसी नेता दयालबंद का रहने वाला करन गोरख हैं. वायरल वीडियो किसी कॉमेडी शो से कम नहीं है. जरा आप भी नेता जी और पुलिस के बीच हुए इस वायरल वीडियो को गौर से देखिए और सुनिए.

👉👉👉 यहां क्लिक कर देखें Video -1

 जहां रोजाना लगी ड्यूटी के अनुसार पुलिस अपनी चेकिंग कर रही थी. इस बीच कांग्रेस के नेता करन गोरख ने बड़े रौब के साथ चेकिंग पॉइंट में अपनी फोर व्हीलर को रोका और कहा कि आप अपना काम ठीक नहीं कर रहे है, रिव्हर यू में शराबी शराब पी रहे है.  नेताजी के धमकाए आवाज को पुलिस ने भी गंभीरता से लिया और फिर क्या था पुलिस ने सबसे पहले नेता जी को ब्रेथ एनालाइजर चेकिंग कराने कहा, तो नेताजी भड़क गए और लगे पुलिस को चमकाने, कहा आप अपना काम सही नहीं कर रहे. चेकिंग के दौरान नेताजी कभी सांस रोकते हुए नजर आए तो कभी सांस को एनालाइजर के बाहर फूंकते नजर आए. सबसे बड़ी और मजेदार बात तो यह है कि नेता जी ने कहा की क्या इसमें उल्टी कर दूं तब आप मानोगे. नेताजी की शराब पीने के बाद की यह हरकत किसी ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली और इसे वायरल कर दिया. पुलिस ने भी नेताजी की इस हरकत पर उन्हें शराब पीकर वाहन चलाने के कानूनी प्रावधानों के हिसाब से कार्रवाई की, और आज सुबह होते-होते नेताजी भीगी बिल्ली के समान थाने में हाजिरी लगाने पहुंचे और माफी मांगी हालांकि नेताजी की थाने में पहुंचे और माफी मांगी.