प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नंदन सिन्हा के निर्देश पर त्योहारों कों देखते हुए तीनों मंडलों में एक साथ अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया. इस अभियान में अवैध टिकट दलाल अलग अलग व्यक्तिगत आई.डी बनाकर उसका दुरुपयोग करते हुए IRCTC के पोर्टल पर टिकट बनाकर अतिरिक्त लाभ लेकर तत्काल प्रिमियम एवं अन्य रिर्जवेशन टिकट बेचते है, जो कि धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत् दंडनीय अपराध है. इन गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु पुरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अलग – अलग शहरों में एक साथ छापेमारी की कार्यवाई की गई. इस अभियान मे 38 प्रकरण पंजीबद्ध कर 38 अवैध टिकिट दलालो को गिरफ्तार किया गया.
कहा हुई कितनी कार्रवाई
बिलासपुर- 13, रायपुर-09 एवं नागपुर- 16
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में बटा है रेलवे जोन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन तीन राज्यों में बटा हुआ है. इसमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश शामिल है. उपरोक्त कार्रवाई में आरपीएफ ने छापे अंबिकापुर, रायपुर, भाटापारा भिलाई, दुर्ग, डोंगरगढ़ और बेमेतरा, मध्यप्रदेश में अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा बालाघाट,नैनपुर और महाराष्ट्र में नागपुर, इतवारी, गोंदिया, भंडारा, वडसा, नागभीड़ में मारे. इन आरोपियों से जो आगामी यात्रा की टिकटें जब्त की गई है उसकी कुल कीमत 1,24,140 और पूर्व यात्रा टिकिट 9 लाख 39,824 रूपए है. यानी कुल 10 लाख 63 हजार 965 रूपए की टिकटें जब्त की गई है.