रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 18.10.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि दिन को 11 बजकर 57 मिनट तक दिन मंगलवार पुष्य नक्षत्र पूर्ण रात्रि तक आज चंद्रमा कर्क राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 02 बजकर 43 मिनट से 04 बजकर 10 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – आज के दिन आप कार्यक्षेत्र की योजनाओं के अलावा आर्थिक लेन-देन में लगे रहेंगे. व्यावहारिक जीवन में आपकी काम करने की तरकीब सभी को पसंद आती है. आपका दिन आज खुशनुमा रहेगा. कार्य की अधिकता से थकान संभव. उपाय – काला वस्त्र या तिल का तेल दान करें. शनि के बीज मंत्र का जाप करें.

वृषभ राशि – आज के दिन कार्यक्षेत्र के बहुत से महत्वपूर्ण कार्य अधूरा रह सकता है. तनाव संभव. सहयोगियों से विवाद की स्थिति निर्मित होगी. उपाय – मूली का दान करें. राहु मंत्र का जाप कर सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

मिथुन राशि – आज के दिन आप किसी के भरोसे में धोखा खा सकते हैं. अपने सहयोगियों से सावधान रहें. यात्रा में रहने से खानपान की असवाधानी हानि दे सकती है. उपाय – गाय को रोटी खिलायें. मंगल के यत्र की पूजा के साथ मंगल के मंत्र का जाप करें.

कर्क राशि – अपने सीनियर अधिकारियों के बीच आपके कार्य प्रणाली से प्रशंशा प्राप्त होगी. पारिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य से उलझन. दिनभर व्यस्तता रहेगी. उपाय करें. सूर्य को जल दें. गुड या खीर खिलायें.

सिंह राशि – व्यावसायिक मामलों को पूरी मेहनत के साथ हैंडल करेंगे. विज्ञापन और प्रचार के जरिए भी आपको लाभ मिल सकता है. अपने संपर्क सूत्र मजबूत करें. उपाय – जल में कच्चा दूध डालकर अभिषेक करें. दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

कन्या राशि – आज के दिन आप किसी मनोरंजन वाली जगह की यात्रा कर सकते हैं. किसी के साथ कोई डील या व्यापारिक संबंध बनाने हों, तो अपने अहम को आड़े मत आने दें. किसी पुराने विवाद का भी हल निकल सकता है. उपाय – लहसुनिया को धारण करें. केतु की शांति हेतु मंत्र जाप करें.

तुला राशि – आपका सामाजिक दायरा बढने के योग. यदि आप समय पर अपने कार्यस्थल पर लापरवाही करेंगे तो सहकर्मी की चालाकी से कार्य बिगड सकता है. थोड़ी सावधानी की आवष्यकता होगी. वाहन का उपयोग संभल कर करें. उपाय – तांबे की अंगूठी दान करें. मंगल के मंत्रों का जाप करें.

वृश्चिक राशि – यात्रा, प्रवास में लाभ मिलने की संभावना बनती है. राजकार्य अथवा शासन सत्ता से मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आलस्य न करें. उपाय – गाय को हरा चारा खिलायें. गणेष मंत्र का जाप करें.

धनु राशि – आज मनोरंजन व खेल-कूद से जुड़ी गतिविधियां आपके जीवन का हिस्सा बन सकते हैं. व्यस्त होकर आप एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता कहलाएंगे. पूजापाठ में सम्मिलित होंगे. उपाय – लाल वस्तु का दान. गायत्री मंत्र का जाप करें.

मकर – आज आप शक्तिशाली और अनुकूल ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. पारिवारिक स्थितियों और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार होगा. दिन भर लोगों से घिरे रहेंगे. उपाय – चंद्रमा को अध्र्य देकर आहार ग्रहण करें. सुहाग सामग्री का दान करें.

कुंभ राशि – अपने करियर और व्यवसाय से जुड़े मामलों पर सावधानी बरतें और दूरदर्शिता से काम लें. इधर-उधर की झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें. अपने काम को सही समय पर पूरा करने का प्रयास करें. उपाय – छायापात्र का दान करें. दत्तात्रेय मंत्र का जाप करें.

मीन राशि – कोई कीमती वस्तु खो सकती है. धन सुख में कमी कर सकता है. स्वास्थ्य में वातरोग तथा बुखार से कार्य में रूकावट संभव. उपाय – भोजन की थाली से भोजन निकालकर कुत्ते को दें. दूध या चावल का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.