WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार कई बदलाव कर रहा है. मेटा ने अपने इंस्टैंट मैसेजिंग एप में कुछ और अपडेट करने की तैयारी कर ली है. जल्द ही इन बदलावों को बीटा वर्जन में लॉन्च किया जाएगा. टेस्टिंग के बाद यह सुविधा यूजर्स को उपलब्ध होगी.

इसे भी पढ़ें- CG BREAKING : अब एक परिवार को एक साल में 15 गैस सिलेंडर ही मिलेंगे, केंद्र सरकार ने तय की सीमा

यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से WhatsApp लगातार नए नए बदलाव कर रहा है. इसी कड़ी में एक नया बदलाव यह होगा कि अब आप मैसेज भेजने के बाद एक निश्चित समय सीमा में एडिट कर सकेंगे. आप कहेंगे कि अभी भी एडिट कर लेते हैं. यहां एडिट कर नया मैसेज करने की बात नहीं हो रही, बल्कि उसी मैसेज को एडिट करने की बात हो रही है. एडिट करने के लिए 15 मिनट का समय मिल सकता है. यानी आप गलती से कोई ऐसा मैसेज कर चुके हैं, जिसमें कोई चूक रह गई तो आप उसे एडिट कर पाएंगे. हालांकि, इसमें एडिटेड लेबल भी दिखाएगा. फेसबुक पर आपने देखा होगा कि कमेंट्स को एडिट करने पर उसमें एडिटेड का लेबल दिखाई देता है.

एक और बदलाव में कैप्शन के साथ डॉक्यूमेंट्स शेयर करने का ऑप्शन भी शामिल है. अभी तक फोटो, वीडियो और Gif के साथ कैप्शन भेजने का विकल्प उपलब्ध है. आगे चलकर कैप्शन के साथ डॉक्यूमेंट्स भी शेयर कर पाएंगे. यह अपडेट होने के बाद आप सर्च के ऑप्शन में जाकर आसानी से डॉक्यूमेंट तलाश कर पाएंगे. अन्यथा आप तो जानते ही हैं कि डॉक्यूमेंट को खोजना मुश्किल काम है.

इसी तरह जल्द ही 1024 लोगों को ग्रुप में शामिल किया जा सकेगा. यह फीचर जल्द ही एंड्रॉयड और iOS वॉट्सऐप बीटा टेस्टर्स के चुनिंदा ग्रुप के लिए उपलब्ध होगा.