रायपुर. 20वीं राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 15 एवं 16 अक्टूबर को मंगल भवन बचेली, जिला दंतेवाड़ा में किया गया. यह प्रतियोगिता सीनियर महिला व पुरुष वर्ग के लिए था. इसमें छत्तीसगढ़ के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय व कामनवेल्थ खेलों में भाग लेकर पदक प्राप्त कर चुके हैं. इस प्रतियोगिता में 96 किलोग्राम वर्ग में जगदीश विश्वकर्मा (राजनांदगाव) ने कुल 335 किलोग्राम वजन उठाकर और 45 किलोग्राम महिला वर्ग में वीणा ठाकुर (राजहरा माइंस ) ने कुल 155 किलोग्राम वजन उठाकर नया रिकार्ड बनाया.

इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला दंतेवाड़ा वेटलिफ्टिंग संघ बचेली के तत्वावधान में एनएमडीसी बचेली कॉम्प्लेक्स एवं क्रीडा भारती रायपुर के सहयोग से किया गया. इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संघ के अध्यक्ष अमृत लाल यदु, सचिव नंदकिशोर साहू, कोषाध्यक्ष आनंद पाण्डे, डीएस यादव, गौरांग साह, मनोज साह, सुमित सरकार, भूपेंद्र साहू ,कमलेश साहू, इंद्रजीत हिरवानी , दिनेश साहू, ठाकुर राम साहू ,योगेंद्र चन्द्राकर , किरण ठाकुर , शीला साहू एवं जिला दंतेवाड़ा वेटलिफ्टिंग संघ बचेली के सभी पदाधिकारियों एवं खिलाडियों का विशेष योगदान रहा.

प्रतियोगिता के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप एनएमडीसी बचेली परियोजना के प्रमुख पीके मजूमदार, बी वेंकटेश्वरलू, धर्मेंद्र आचार्य, एमएम अग्रवाल, अनुविभागीय दंडाधिकारी अरूण कुमार सोम, नगर पालिका अध्यक्ष पूजा साव, इंटुक के सचिव आशीष यादव उपस्थित रहे. छत्तीसगढ़ प्रदेश भारत्तोलन संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप एनएमडीसी बचेली परियोजना के प्रमुख पीके मजूमदार, धर्मेंद्र आचार्य, डॉ. एसएम हक, क्रीड़ा भारती रायपुर के अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांत सचिव सुमित उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष पूजा साव, इंटुक के सचिव आशीष यादव उपस्थित रहे.

इस प्रकार रहे महिला वर्ग के परिणाम
45 किलोग्राम महिला वर्ग में वीणा ठाकुर (राजहरा माइंस ) ने कुल 155 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम, प्रिंयांजलि तिवारी (रायपुर) द्वितीय,मंजुलता सोरी (वनविभाग) तृतीय,49 किलोग्राम महिला वर्ग में मोनिका (राजहरा माइंस ) ने प्रथम, भारती साहू (बालोद ) द्वितीय,मुस्कान साहू (राजनांदगाव) तृतीय, 55 किलोग्राम महिला वर्ग में किरण (राजहरा माइंस ) ने प्रथम, रंजना यादव (राजनांदगाव )द्वितीय , लकसंतिन कोसले (गरियाबंद ) तृतीय, 59 किलोग्राम महिला वर्ग में सोनाली यदु (राजनांदगाव) ने प्रथम, सुषमा धीवर (बालोद ) द्वितीय,लुकेश्वरी साहू (रायपुर) तृतीय , 64 किलोग्राम महिला वर्ग में दामिनी सिन्हा (राजनांदगाव) ने प्रथम, हेमा मंडावी (बालोद ) द्वितीय,खेमीन पटेल (गरियाबंद) तृतीय , 71 किलोग्राम महिला वर्ग में एकता बंजारे (राजनांदगाव) ने प्रथम, पूर्णिमा ठाकुर (बालोद ) द्वितीय, भूमिका ओयामी (दंतेवाड़ा ) तृतीय ,76 किलोग्राम महिला वर्ग में निकिता (राजहरा माइंस) ने प्रथम, अंजलि साहू (रायपुर ) द्वितीय, भूमि सिंह (राजनांदगाव ) तृतीय , 81 किलोग्राम महिला वर्ग में संजना कुमारी (रायपुर ) ने प्रथम, ऋषिका कश्यप (दंतेवाड़ा) द्वितीय, दीपाली सरकार (दंतेवाड़ा) तृतीय ,87 किलोग्राम महिला वर्ग में शिप्रा बिस्वास (दंतेवाड़ा) ने प्रथम, अरुमिता दत्ता (रायपुर ) द्वितीय, 87़ किलोग्राम महिला वर्ग में रिमझिम मेंगी (राजनांदगाव) ने प्रथम, सौम्या मौर्या (बिलासपुर ) द्वितीय स्थान प्राप्त किया.


ये हैं पुरुष वर्ग के परिणाम
पुरूष वर्ग के 55 किलोग्राम वर्ग में विजय कुमार (रायपुर ) ने प्रथम, कोमल माहेश्वरी (बेमेतरा )द्वितीय , राजा भारती (रायपुर ) तृतीय,61 किलोग्राम वर्ग में करन लहरे (रायपुर ) ने प्रथम, राहुल जांगड़े (रायपुर )द्वितीय , तोमन भारती (बेमेतरा ) तृतीय, 67 किलोग्राम वर्ग में सुभाष लहरे (रायपुर ) ने प्रथम, कमलेश नाग (बस्तर )द्वितीय , प्रवीण जांगड़े (बेमेतरा ) तृतीय, 73 किलोग्राम वर्ग में केशव साहू (रेल्वे ) ने प्रथम, देवव्रत शर्मा (बेमेतरा )द्वितीय , शशांक यादव (बीएसपी ) तृतीय, 81 किलोग्राम वर्ग में भावेश सारंग (रायपुर ) ने प्रथम, ब्लेसन बास्को (बीएसपी )द्वितीय , रितेश यादव (राजनांदगाव ) तृतीय, 89 किलोग्राम वर्ग में आतिश पाटिल (रायपुर ) ने प्रथम, मिथलेश सोनकर (राजनांदगाव)द्वितीय , धनदीप नायक (बेमेतरा ) तृतीय, 96 किलोग्राम वर्ग में जगदीश विश्वकर्मा (राजनांदगाव) ने प्रथम, कोमेश डांडे (रायपुर) द्वितीय , विशाल साहू (रायपुर) तृतीय, 102 किलोग्राम वर्ग में फाल्गुन जंघेल (रायपुर)ने प्रथम, कुंदन साहू (दुर्ग ) द्वितीय , मयंक जांगड़े (कोरबा ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 109 ़ किलोग्राम वर्ग में नवजोत सिंह लाल (ननि बिलासपुर ) ने प्रथम, जितेश्वर सोनकर (वनविभाग ) द्वितीय , राम अवतार (बालोद ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.


बचेली के खिलाडियों ने जीते चार पदक
इस प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा जिला वेटलिफ्टिंग संघ बचेली के खिलाडियों ने कोच नंदकिशोर साहू के मार्गदर्शन में कुल चार पदक जीते, जिसमें 1 स्वर्ण पदक, एक रजत पदक एवं दो कांस्य पदक प्राप्त किए. महिला वर्ग की टीम में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर पर उपविजेता रहीं. सभी विजेता खिलाडियों को मुख्य अतिथि ने मेडल ,सर्टिफिकेट तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया. साथ ही सभी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों, निर्णायकों, कोच एवं मैनेजर का भी जिला दंतेवाड़ा वेटलिफ्टिंग संघ बचेली ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया.