प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. शहर के निचली बस्तियों में रहने वाले समाज के मुख्यधारा से दूर हो चले अभावग्रस्त जरूरतमंद नन्हे बच्चों की पहचान कर इनके भविष्य सुधारने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने इन्हें संगठित कर पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी प्रशिक्षण दिया था. चाइल्ड विंग के इन्ही बच्चों की टीम ने मध्यप्रदेश के बड़े शहर इंदौर में आयोजित एमएलबी कप 2022 बेसबॉल रीजनल टूर्नामेंट 16 में भाग लेकर बड़े शहर के प्रशिक्षित खिलाड़ियों को हराकर, बेसबॉल में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे कबीरधाम जिले को अलग पहचान दिलाई है.
टूर्नामेंट जीत के आने के बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों की इस विजेता टीम को पुलिस विभाग से खुद पुलिस अधीक्षक ने इनका सम्मान किया. विजेता टीम का फूल मालाओं के साथ स्वागत के बाद बाजे-गाजे के साथ शहर में जीत का जश्न मनाते देखा गया, कुछ महीने पुरवा जिन बच्चों का कोई भविष्य नहीं दिख रहा था, पुलिस विभाग के इस पहल से उनका भविष्य दिख रहा है.
यही नहीं उन्होंने मध्यप्रदेश के इंदौर के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया अब यह बच्चे माह दिसंबर में दिल्ली में होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेंगे. कबीरधाम जिले का नाम रोशन करने पर जिले में इन बच्चों के इस उपलब्धि की खूब प्रशंसा हो रही है, वही गोल्ड मेडल जीतने पर विजेता टीम के सभी बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक