लुंड्रा- सरगुजा दौरे पर गए मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर जमकर निशाना साधा. लुंड्रा के बटवाही में हुई सभा में उन्होंने कहा कि- जो लोग नारे लगाकर राज करते रहे. गरीबी हटाओ का नारा देते रहे, उन लोगों ने छत्तीसगढ़ में पचास साल राज किया है. लेकिन क्या वे लोग जानते भी हैं कि विकास किस चिढ़िया का नाम है ? मुख्यमंत्री ने कहा कि सरगुजा की जनता ने 2003,2008 और 2013 में बीजेपी की सरकार बनाई है. 2018 में एक बार फिर बड़ा अवसर आ रहा है. मुख्यमंत्री की हैसियत से मुझसे जो कुछ भी मांगा है, उन सभी मांगों को मैंने पूरा किया है. लेकिन मैं सिर्फ एक ही बात पूछना चाहता हूं कि क्या आप लोगों ने तय किया है कि किसकी सरकार बनानी है? पिछली बार जिन्हें आपने इस क्षेत्र से जिताया उन्होंने क्या किया, क्या नहीं किया इस बारे में मैं बात नहीं करना चाहता. मैं सिर्फ यह कहूंगा कि आप ऐसा विधायक चुने, जो विधानसभा पहुंचकर यहां की बातों को लेकर गरज कर बोल सके.
बटवाही में हुई सभा में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने 110 करोड़ रूपए की कई विकास योजनाओं की सौगातें सरगुजा वासियों को दी है. उन्होंने दुधसागर परियोजना का शुभारंभ भी किया. साथ ही सरगुजा के रघुनाथपुर में नया बस स्टैंड बनाए जाने की घोषणा भी की. नगेशिया समाज की बुनियादी मांगों समेत कई दूसरी मांगों को लेकर जल्द पूरा किये जाने का आश्वासन भी मुख्यमंत्री ने दिया है. उन्होंने कहा कि विकास की जो गति इस क्षेत्र में बढ़ रही है, वह अब नहीं रूकेगी. उसे हम और आगे बढ़ाएंगे. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार केवल नारा नहीं लगाती, सरकार आपके साथ हर वक्त खड़ी है. पिछली सरकार ने यदि सरगुजा के विकास की दिशा में काम किया होता, तो यहां के हालात बदल गए होते.
विकास यात्रा से बंटेगा मोबाइल फोन
भाषण के दौरान मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी कालेज में पढ़ने वाले बच्चों को आगामी तीन महीने के भीतर निशुल्क मोबाइल फोन का वितरण किया जाएगा. पांच महीनों के भीतर 30 लाख लोगों तक मोबाइल फोन पहुंचेगा. जीवन में परिवर्तन लाने वाली यह योजना विकास यात्रा के साथ शुरू होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हर एक व्यक्ति की चिंता की है. मेरे वनवासियों के पैरों में कांटे ना गड़े इसलिए चरण पादुका की व्यवस्था की. वनवासी क्षेत्र में रहने वाला मेरा बेटा और बेटी आगे बढ़े इसलिए प्रयास विद्यालय के जरिए कोचिंग की व्यवस्था की. सरगुजा क्षेत्र के सुदूर अंचलों के बच्चे भी अब ना केवल पढ़ाई में आगे बढ़ रहे हैं. बल्कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी जैसी शैक्षणिक संस्थाओं में उनका प्रवेश हो रहा है. सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में काम करें.
डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि लोगों से अपील की है कि स्मार्ट कार्ड के लिए लगाए जा रहे शिविरों में कार्ड बना लें. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम बस्तर के बीजापुर दौरे पर आए थे. दुनिया में स्वास्थ्य की सबसे बड़ी योजना आय़ुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उन्होंने वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया. शायद ही किसी ने कल्पना की होगी ऐसी योजना को लेकर.