Baby born in Jaipur-Howrah Express: जयपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला को आरपीएफ की तीन महिला कर्मियों ने सकुशल प्रसव कराया. घटना सोमवार रात की है. 12864 जयपुर-हावड़ा एक्सप्रेस रात करीब 10:12 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 18 पर पहुंची.

इस दौरान महिला आरपीएफ कर्मी स्निग्धा बाला, पिंकी पांडे और ए. तिर्के रूटीन ड्यूटी पर प्लेटफॉर्म पर मौजूद थीं. स्निग्धा ने ट्रेन के एस-6 डिब्बे से एक महिला की चीख सुनी. वह तुरंत ट्रेन के डिब्बे में गई और देखा कि एक महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही है.

बिना देर किए उसने ट्रेन के डिब्बे की खिड़कियों को दोनों तरफ से चादर से ढक दिया. तब तीनों आरपीएफ कर्मियों ने महिला को ट्रेन के डिब्बे के अंदर बच्चे को जन्म देने में मदद की. प्रसव के बाद उन्होंने एंबुलेंस बुलाई और नवजात व मां को रेलवे अस्पताल ले गए. वहां दोनों की गहनता से जांच की गई.

रेलवे अस्पताल सूत्रों के मुताबिक फिलहाल मां और नवजात स्वस्थ हैं. ईस्टर्न रेलवे द्वारा महिला का विवरण जमा करने के बाद पता चला कि उसका नाम ललिता गोंड है. वह असम के उदोलगिरी के दिमाकुची इलाके के चेहडगिचा में रहती हैं.

पति-पत्नी कृष्णराजपुरम से हावड़ा जा रहे थे. पत्नी को आरपीएफ कर्मियों से मिली मदद के लिए पति बहुत आभारी है. रेलवे ने भी आरपीएफ कर्मियों स्निग्धा, पिंकी और तिरके के काम की तारीफ की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus